रतलाम और सागर जिले में हुई घटनाओं को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बयान दिया...
जो कानून को हाथ में लेगा, उसके खिलाफ होगी कार्रवाई': डिप्टी CM शुक्लमध्य प्रदेश के सागर और रतलाम में हुई घटनाओं पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बड़ा बयान दिया है. ग्वालियर पहुंचे राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू रहा है और अभी भी है. उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर को पहले भी लोग हाथों में लेते रहे हैं. जो लोग कानून को हाथ में लेते हैं, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने में मध्य प्रदेश सरकार सबसे आगे है. इसलिए कानून को तोड़ने वालों के अंदर ये डर है क्योंकि उनको कोई पॉलिटिकल समर्थन नहीं मिलता है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले अपराधी अपराध कर स्वतंत्र हो जाते थे, जहां पर उनको राजनीतिक संरक्षण मिलता था. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपराधियों को संरक्षण राजनीतिक रूप से नहीं है और सब जानते हैं और इसके बाबजूद भी कोई अपराध करता है, तो तत्काल उस पर कार्रवाई होती है. हमारी सरकार का अपराध के प्रति सख्त रवैया है.
0 Comments