G News 24 : महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का शुभारंभ 8 अप्रैल को जैन मेले के साथ होगा !

 जैन समाज वृहत्तर ग्वालियर ओर से त्रिदिवसीय कार्यक्रम कल से...

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का शुभारंभ 8 अप्रैल को जैन मेले के साथ होगा !

ग्वालियर। जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। महावीर जंयती महोत्सव समिति एवं अखिल जैन समाज वृहत्तर ग्वालियर ओर से त्रिदिवसीय कार्यक्रम की शुरुवात 08 अप्रैल को फूलबाग स्थित दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र गोपालचल पर्वत पर भव्य जैन मेले से किया जाएगा।

08 अप्रैल मंगलवार दोपहर 04 बजे से फूलबाग स्थित सिद्धक्षेत्र गोपाचल पर्वत पर जैन मेला आयोजित किया जायेगा। इस मेले मे प्रभु भक्ति नृत्य प्रस्तुति, हाऊजी गेम, सरप्राइज गेम, प्रश्नमंच, जैन समाज के महिलाओं और बच्चो के द्वारा नाटिका का मंचन किया जाएगा। वही संगीतकार के द्वारा भगवान महावीर स्वामी के भजनों पर भक्ति सांध्य होगी। रात्रि में वीर वरदान लकी ड्रॉ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। 

10 अप्रैल को निकलेगी देव, शास्त्र, गुरू की विशाल रथयात्रा

10 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 7:00 बजे से दौलतगंज जैन मंदिर से  देव, शास्त्र, गुरू की विशाल रथयात्रा प्रारंभ होगी। रथ पर सवार अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी विराजित होते ही जैन समाज के लोग हाथों से चंवर ढूंराते हुए चलेंगे। जैन सिद्धांतों पर आधारित झांकियां, बैंड, ढोल नगाड़े, घोड़ा, पचरंगी ध्वज, सफेद पोशाक में पुरुष एवं केसरिया साड़ी में महिलाएं शोभायमान रहेगी। स्थान स्थान पर भगवान महावीर स्वामी की आरती उतारी जाएगी और चल समारोह की भव्य अगवानी की जाएगी। 

यह रथयात्रा दौलतगंज से शुरू होकर फालका बाजार, राम मन्दिर, गस्त का ताजिया डीडवाना ओली, सराफा बाजार, जीवाजी चौक, माधवगंज, मोर बाजार, दाना ओली से नई सड़क स्थित चंपाबाग बगीची पहुंचेगी। रथयात्रा का जगह जगह जैन समाज के लोग मंच तैयार कर भव्य स्वागत ओर रथ मे विराजमान अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी की भव्य आरती उतरेंगे। रथयात्रा में समाज अलग अलग शाखाओं की महिलाओ के द्वारा डांडिया  नृत्य होगा। रथयात्रा कार्यक्रम स्थल चंपाबाग बगीची पर पहुंचने पर भगवान महावीर स्वामी का कलश से अभिषेक जैन समाज के लोग करेंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments