G News 24 : चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब में क्‍या करने जा रहे थे 77 पाकिस्‍तानी !

 30 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा ...

चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब में क्‍या करने जा रहे थे 77 पाकिस्‍तानी ! 

देहरादून। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं. 30 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा के लिए 76 पाकिस्तानी नागरिकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का फरमान सरकार सुना चुकी है. 

अब न तो पाकिस्तान से कोई भी नागरिक भारत आ सकेगा और न ही मौजूद लोगों को यहां रहने दिया जाएगा. यानी कि जल्द से जल्द पाकिस्तानियों को भारत छोड़कर जाना होगा. वहीं, पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर चार धाम यात्रा पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. दरअसल, चार धाम की यात्रा के लिए जिन पाकिस्तानियों ने प्लान बनाया था अब वो नहीं आ सकेंगे.

30 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम

चार धाम की यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ शुरू होनी है. 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ की कपाट खुलने के साथ साल 2025 की यात्रा शुरू हो जाएगी. इस यात्रा के लिए दुनिया भर से रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. ऐसे में चार धाम के दर्शन के लिए 76 पाकिस्तानी नागरिकों ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि एक रजिस्ट्रेशन हेमकुंड साहिब के लिए हुआ है.

77 लोगों ने किया था रजिस्ट्रेशन

20 मार्च से 24 अप्रैल तक पाकिस्तान से जो 77 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, उनमें हर धाम के लिए 19-19 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि एक यात्री ने हेमकुंड साहिब के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं खास बात ये है कि पाकिस्तान से चार धाम के लिए हुए रजिस्ट्रेशन में 49 पुरुष और 28 महिलाएं शामिल हैं. जाहिर सी बात है कि चार धाम यात्रा के लिए आने वाले पाकिस्तानी नागरिक हिंदू होंगे.

पाकिस्तानियों को कड़ा संदेश

इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि पाकिस्तान की नीतियां निश्चित रूप से धर्मावलंबियों को भी परेशान करती हैं, अच्छा था पाकिस्तान से हिंदू समुदाय के लोग केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर आना चाहते थे, लेकिन भारत सरकार ने अब कदम उठाया है और पहलगाम आतंकी हमले का कष्ट सबको है. हम चाहते हैं कि पाकिस्तान में रहने वालों को भी ये संदेश दुनिया को देना चाहिए कि इस प्रकार की गतिविधियां होती है, तो आज भारत ने वीजा रद्द किया है, फिर दुनिया के दूसरे देश भी वीजा रद्द करेंगे. 

दूसरेअन्य  मुस्लिम देशों की बात करें, तो वहां से भी चार धाम आने के लिए रजिस्ट्रेशन हुए हैं.पड़ोसी देश अफगानिस्तान से अबतक 640 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, बांग्लादेश से 326, म्यांमार से 17, इंडोनेशिया से 295 रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

Reactions

Post a Comment

0 Comments