समता वादी, बाबू जगजीवन राम जी के अनुयाई लेंगे भाग...
5 अप्रैल को भव्य रूप से बनेगी पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की जयंती !
ग्वालियर। निर्भय भवन पड़ाव ग्वालियर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय दलित वर्ग संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर मण्डेलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दलितों, गरीबों, सर्वहारा वर्ग के मसीहा, समता वादी नेता, भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री श्रद्धेय बाबू जगजीवन राम जी की 118वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भारतीय दलित वर्ग संघ निर्भय भवन पड़ाव ग्वालियर के तत्वावधान 5 अप्रैल(शनिवार) को प्रातः 10 बजे बाबू जगजीवन राम प्रतिमा स्थल, समता पार्क, फूलबाग ग्वालियर मध्य प्रदेश पर रखा गया है जिसमें सामाजिक, राजनैतिक, समता वादी, बाबू जगजीवन राम जी के अनुयाई भाग लेंगे।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सुधीर मण्डेलिया, महेश मदुरिया, विजय माहौर, बृजेश धानुक, विजय शर्मा, सोनू राजावत, राजप्रकाश वाल्मीक, पुरुषोत्तम टमोटिया (पूर्व पार्षद), शिवराम जाटव (पूर्व पार्षद), कमलेश रोजिया, असलम खान, पंचम सिंह भदौरिया, राजू बाथम, लोकेंद्र जाटव, कांति कुंवर जाटव, अरुण उच्चारीया, ओमप्रकाश तिवारी आदि ने सफल बनाने की अपील की है।
0 Comments