G News 24 : गर्लफ्रेंड का नाम लेते ही सिर्फ 40 सेकेंड में अमेरिका वीजा हो गया रिजेक्ट !

 B1/B2 वीजा इंटरव्यू देने पहुंचे युवक को वीजा अधिकारी ने महज तीन सवालों के बाद कर दिया रिजेक्ट...

गर्लफ्रेंड का नाम लेते ही सिर्फ 40 सेकेंड में अमेरिका वीजा हो गया रिजेक्ट !

विदेश जाकर छुट्टियां बिताने का सपना कई लोग देखते हैं, लेकिन हर किसी ये सपना पूरा नहीं होता, इसके पीछे की कई वजह हो सकती हैं. इसके लिए सबसे अहम होता है वीजा मिलना, जिसके लिए एम्बेसी में इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जिसकी वजह से भी कई बार लोगों का ये सपना पल भर में चकनाचूर हो जाता है, लेकिन क्या हो जब किसी की ईमानदारी ही उसके रास्ते की सबसे बड़ी रुकावट बन जाए. हाल ही में एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है, जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, दिल्ली के एक युवक का वीजा (जिसने अमेरिका घूमने के लिए टूरिस्ट वीजा के लिए अप्लाई किया था) सिर्फ 40 सेकंड में ही रिजेक्ट कर दिया गया.

दिल्ली के एक युवक का अमेरिका घूमने का सपना चंद सेकेंड्स में टूट गया, जब उसे बी1/बी2 वीजा इंटरव्यू के दौरान सिर्फ 40 सेकेंड में ही रिजेक्ट कर दिया गया. युवक ने रेडिट पर अपनी कहानी साझा करते हुए बताया कि उसने इंटरव्यू में पूछे गए सभी सवालों का ईमानदारी से जवाब दिया था, लेकिन फिर भी उसे 214(b) क्लॉज के तहत वीजा से मना कर दिया गया.

युवक ने बताया कि अमेरिकी एम्बेसी के अफसर ने उससे सिर्फ तीन सवाल पूछे...  

  • अमेरिका क्यों जाना चाहते हो?  क्या आपने भारत के बाहर कभी यात्रा की है?  क्या अमेरिका में कोई रिश्तेदार या दोस्त है?  
  • युवक ने जवाब दिया कि वह फ्लोरिडा में छुट्टियां मनाने जा रहा है, उसने पहले कभी विदेश यात्रा नहीं की है और उसकी गर्लफ्रेंड फ्लोरिडा में रहती है. जवाब सुनते ही अफसर ने उसे वीजा अस्वीकृति की चिट्ठी पकड़ा दी.

फुल टूरिस्ट प्लान, फिर भी रिजेक्शन क्यों !

उसने बताया कि उसने डिज्नी वर्ल्ड, यूनिवर्सल स्टूडियोज़ और केनेडी स्पेस सेंटर जैसे स्थानों को देखने का प्लान बनाया था. यह पूरी यात्रा पर्यटन आधारित थी और दो सप्ताह के बाद वापस भारत लौटने की योजना थी.

रेडिट यूज़र्स ने बताई असली वजह

युवक ने रेडिट पर लोगों से सुझाव मांगा कि आखिर क्या गलत हुआ और आगे कैसे सुधार किया जा सकता है. कई यूज़र्स ने बताया कि बिना किसी इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री और अमेरिका में गर्लफ्रेंड होने की वजह से वीजा अधिकारी को संदेह हुआ कि युवक अमेरिका में अवैध रूप से रुक सकता है. एक यूज़र ने लिखा, आपका केस क्लासिक रिजेक्शन का उदाहरण है, न कोई ट्रैवल हिस्ट्री और ऊपर से अमेरिका में गर्लफ्रेंड का होना ही युवक को संदेह के घेरे में डाल दिया और कैंसिल हो गया उसका वीजा। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments