रेकी कर वारदात को देता था अंजाम...
मुरैना का बाइक चोर गिरफ्तार,चोरी की गई 4 बाइक बरामद !
डबरा। डबरा पुलिस ने पिछोर रोड से शुक्रवार को एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की चार बाइक बरामद की गई हैं।पुलिस ने आरोपी की पहचान मुरैना जिले के काशीपुर निवासी परशुराम (40) के रूप में की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पिछोर रोड से पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 23 मार्च को रेलवे स्टेशन के पास से एक बाइक चुराई थी। इसके अलावा 27 फरवरी को देहात थाना क्षेत्र से एक और दो अन्य स्थानों से बाइक चोरी की थी।आरोपी की कार्यप्रणाली के बारे में पुलिस ने बताया कि वह बस से डबरा आता था। यहां रेकी करने के बाद बाइक चोरी कर मुरैना भाग जाता था।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी यशवंत गोयल, उपनिरीक्षक सुरेश कुशवाह, एएसआई गंगा सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक रामवरण लोधी, आरक्षक अविनाश पटसारिया और धीरेंद्र शर्मा की टीम शामिल थी।
0 Comments