G News 24 : 3 साल की मासूम बच्ची को पागल कुत्ते ने नोंच डाला, 25 से अधिक टांके लगाकर हुई सर्जरी !

बच्ची की ताई ने पागल कुत्ते से मासूम को बड़ी मुश्किल से छुड़ाया...

3 साल की मासूम बच्ची को पागल कुत्ते ने नोंच डाला, 25 से अधिक टांके लगाकर हुई सर्जरी !

मुरैना । कैलारस इलाके में 3 वर्षीय मासूम बच्ची पर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया। मासूम के होंठ के ऊपर और माथे पर कुत्ते ने दांत गड़ाकर मांस खींच लिया और इसके बाद बच्ची का चेहरा अपने जबड़े में दबाकर खींचकर ले जा रहा और पास ही बच्ची की ताई बैठी थी। ताई ने पागल कुत्ते से मासूम को छुड़ाया।

घटना सुल्तान गढ़ी गांव में 5.30 बजे की है। घायल बच्ची की हालत नाजुक होने पर परिजन उसे मुरैना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से जेएएच रेफर कर दिया गया। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मासूम का ऑपरेशन किया गया, 25 अधिक टांके सिर्फ गाल पर ही लगाये है। डॉक्टर बमुश्किल बच्ची की आंख बचा पाये।

मुरैना के कैलारस स्थित सुल्तान गढ़ी गांव निवासी राहुल प्रजापति के दो बच्चे हैं। छोटी बेटी आस्था (3) रोज की तरह अपनी ताई शशि प्रजापति के साथ रविवार सुबह खेत पर गई थी। ताई कुछ काम में लग गई। इसी बीच एक पागल कुत्ते ने आस्था पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची का चेहरा अपने जबड़े में दबाया और खींचकर ले जाने लगा। इसी बीच आस्था पर उसकी ताई की नजर पड़ी। कुत्ते के जबड़े में फंसी मासूम चीख रही थी। ताई ने पास ही पड़ा डंडा उठाया और कुत्ते के पीछे दौड़ पड़ी। शोर सुनकर और लोग भी वहां जमा हो गए। भीड़ देखकर कुत्ता बच्ची को छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही आस्था के पिता राहुल खेत पर पहुंचे और उसे मुरैना जिला अस्पताल लेकर गए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments