G News 24 : डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को 'लिबरेशन डे' किया है घोषित !

आज ट्रंप करने वाले हैं इन देशों पर  टैरिफ स्ट्राइक, इसमें भारत भी होगा निशाने पर...!

डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को 'लिबरेशन डे'  किया है घोषित !

ट्रंप ने घोषणा की है कि 2 अप्रैल 2025 से वे कई देशों, जिनमें भारत भी शामिल है, पर पारस्परिक (रेसिप्रोकल) टैरिफ लागू करेंगे.डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को 'लिबरेशन डे' घोषित किया है, जिस दिन वे कई नए रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करेंगे. उनकी नीतियों का पूरा विवरण अभी साफ नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा है कि बुधवार की टैरिफ घोषणा बहुत बड़ी होगी.ट्रंप ने कहा कि टैरिफ सभी देशों पर लागू होंगे. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि 2 अप्रैल की घोषणा के बाद वे कुछ देशों के साथ समझौते करने के लिए तैयार हैं, ताकि वे टैरिफ से बच सकें.

जानें किस समय होगी इसकी घोषणा !

डोनाल्ड ट्रंप 2 अप्रैल को शाम 4 बजे ET (स्थानीय समयानुसार) टैरिफ की घोषणा करेंगे. यह घोषणा व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में 'मेक अमेरिका वेल्थी अगेन' कार्यक्रम के दौरान होगी. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट के अनुसार, टैरिफ तुरंत लागू होंगे और गुरुवार से इनकी वसूली शुरू हो जाएगी.

जानें क्या है ट्रंप की योजना !

डोनाल्ड ट्रंप का लिबरेशन डे उनकी व्यापार नीति का अहम हिस्सा होगा. इस दिन वह नए टैरिफ बढ़ाने की घोषणा करेंगे, जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, ट्रंप उन देशों पर शुल्क लगाने की योजना बना रहे हैं जो अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ या अन्य व्यापारिक बाधाएं जैसे सब्सिडी लगाते हैं. हालांकि उनकी पूरी व्यापार योजना के बारे में अभी ज्यादा जानकारी स्पष्ट नहीं है. 

मॉर्निंग स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के करीब 20 देशों के साथ व्यापार समझौते हैं, जिससे माना जा रहा है कि शुरुआती टैरिफ उन्हीं पर लागू हो सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि टैरिफ नीति बुधवार को तय हो सकती है, लेकिन यह आगे की बातचीत का हिस्सा भी हो सकती है. विश्लेषकों के मुताबिक, यह फैसला पूरी तरह स्थायी नहीं है और इससे व्यापार में अनिश्चितता बनी रह सकती है.

ट्रंप ने अपने बयान में कही थी ये बात...

ट्रंप ने 31 मार्च को व्हाइट हाउस में कहा था कि उनके टैरिफ अमेरिकी व्यापार भागीदारों की नीतियों से बेहतर होंगे. उन्होंने कहा, "हम उनसे बेहतर होंगे और हमारी टैरिफ दरें उनके मुकाबले कम होंगी, कुछ मामलों में काफी कम." जब उनसे विस्तार से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "आप दो दिन में देखेंगे.

Reactions

Post a Comment

0 Comments