G News 24 : आमने-सामने से टकराईं 2 मालगाड़ियां, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत !

 झारखंड के बरहेट में दो मालगाड़ियों की टक्कर...

आमने-सामने से टकराईं 2 मालगाड़ियां, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत !

झारखंड के बरहेट में दो मालगाड़ियों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि चार घायल हो गए हैं. दरअसल, फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी जब बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से टकराई, तो टक्कर काफी जोरदार थी. दोनों मालगाड़ियों के इंजन के चिथड़े उड़ गए और आग लग गई. ये मालगाड़ियां कोयला ले जा रही थीं.

मालगाड़ी में फंसा शव

सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाया गया. दोनों लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गई है. एक शव को अस्पताल भेजा गया, जबकि खबर लिखे जाने तक दूसरा शव मालगाड़ी में फंसा है.

वहीं, जिन चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है, वे सभी रेलकर्मी और सीआईएसएफ जवान हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. फिलहाल, प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और हादसे की वजह ढूंढने की कोशिश कर रही है. कड़ी से कड़ी जोड़ कर हर एंगल की जांच की जा रही है.

लाइन ठीक करने में लगेंगे 3 दिन

यह घटना मंगलवार सुबह 3:30 बजे के करीब हुई. हादसे के बाद मालगाड़ी के परिचालन पर असर पड़ा है और लाइन बंद हो गई है. इसे ठीक करने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है. 

फिलहाल, रेलवे लाइन पर परिचालन रोक दिया गया है. रेलवे विभाग हादसे की जांच कर रहा है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दोनों गाड़ियां एक ही पटरी पर कैसे आ गईं? हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. रेलवे कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत और बचाव कार्य में मदद की.

Reactions

Post a Comment

0 Comments