G NEWS 24 : केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के आतिथ्य में रोजगार मेला 26 अप्रैल को

लगभग 300 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे...

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के आतिथ्य में रोजगार मेला 26 अप्रैल को 

ग्वालियर। रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने संबंधी प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा निश्चित अंतराल पर विभिन्न स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में 26 अप्रैल को प्रात: 9 बजे से राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, मेला ग्राउंड के पास, ग्वालियर के नए प्रशासनिक ब्लॉक में दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में उक्त रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। 

इस अवसर पर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए विभिन्न भर्ती एजेंसियों द्वारा चयनित लगभग 300 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए इस शुभ अवसर पर वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। साथ ही केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। श्री सिंधिया इस अवसर पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments