G News 24 : अमेरिका ने सिर्फ 25 सेकेंड में हूतियों को कर दिया तबाह !

 यमन में हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी हवाई हमले के बाद बोले ट्रंप,ये हूती अब हमला नहीं करेंगे...

अमेरिका ने सिर्फ 25 सेकेंड में हूतियों को कर दिया तबाह ! 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें कथित रूप से यमन में हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी हवाई हमले को दिखाया गया है. यह वीडियो न केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से बल्कि वैश्विक रणनीति के लिहाज से भी अहम बन गया है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक टारगेट पर हमला होता है और पल भर में पूरा क्षेत्र धूल और धुएं के गुब्बार में बदल जाता है.

वायरल वीडियो में दर्जनों लोग गोलाकार आकार में खड़े नजर आ रहे हैं तभी अचानक जोरदार विस्फोट होता है. एक तेज चमक पैदा होती है और फिर धूल और धुएं का गुबार पूरे इलाके को ढंक लेता है. हालांकि, बाद में कैमरा ज़ूम आउट होता है और कई गाड़ियां मौके पर खड़ी दिखाई देती हैं, जिससे ऐसा लगता है कि यह हमला किसी प्लानिंग के आधार पर किया गया था.

ट्रंप का मैसेज- अब हूती हमला नहीं करेंगे! 

इस वीडियो के साथ ट्रंप ने जो मैसेज लिखा है वह साफ तौर पर अमेरिकी नीति और हूतियों के प्रति कठोर रुख को दर्शाता है. उन्होंने लिखा कि ये लोग हमला करने को लेकर प्लानिंग कर रहे थे. उफ ये हूती अब हमला नहीं करेंगे. वे हमारे जहाजों को फिर कभी नहीं डुबा पाएंगे.

हाल के हफ्तों में यमन में क्या हो रहा है? 

यमन में हूती विद्रोहियों की तरफ से रेड सी में अमेरिकी और कॉर्मशियल जहाजों पर हमले किए जा रहे हैं. ये हमले खासकर इजरायल और हमास के बीच साल 2023 से चल रहे युद्ध के समर्थन में किए जा रहे हैं. इन घटनाओं के जवाब में अमेरिका ने हूती ठिकानों पर कई हवाई हमले किए हैं. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में हुए हमलों में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि हूती आंकड़े 67 की पुष्टि करते हैं.

अमेरिका की रणनीति ईरान पर दबाव 

हूती विद्रोही ईरान समर्थित माने जाते हैं. अमेरिकी हमलों को विश्लेषक ईरान की बढ़ती प्रभावशाली उपस्थिति और परमाणु कार्यक्रम के जवाब के रूप में देख रहे हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि इन हमलों के परिणामस्वरूप ईरान अविश्वसनीय रूप से कमज़ोर हो गया है.

अमेरिका की विदेश नीति के संकेत

डोनाल्ड ट्रंप का यह वीडियो साझा करना ना सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई का सार्वजनिक प्रदर्शन है, बल्कि अपनी विदेश नीति को लेकर पूरी तरह स्पष्ट है कि वो किसी भी तरह से शांत नहीं बैठेंगे. उनका हूतियों और ईरान के प्रति यह आक्रामक रुख बताता है कि अमेरिका अब अपनी समुद्री सीमाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है. आने वाले दिनों में इस संघर्ष का विस्तार होगा या समाधान.

Reactions

Post a Comment

0 Comments