ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सीएम राईज स्कूल का किया निरीक्षण ...
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में 24 अप्रैल को होगा लोकार्पण !
ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 अप्रैल को ग्वालियर में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्मित सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नवनिर्मित सीएम राईज स्कूल के अवलोकन के दौरान संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया है कि 24 अप्रैल से पूर्व भवन में जो भी छोटे-मोटे कार्य शेष रहे हैं उन्हें पूर्ण कर लिया जाए। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बताया कि विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह बिरलानगर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में आयोजित किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अतुल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 24 अप्रैल को जेसी मिल स्कूल के पीछे बिरलानगर स्थित स्पोट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में आयोजित होने जा रहे विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह की तैयारियाँ जारी हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर पहुँचकर मंच, आगुंतकों की बैठक व्यवस्था एवं पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह व एसडीएम लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments