G News 24 : मुख्यमंत्री डॉ. यादव 24 अप्रैल को ग्वालियर में हो रहे विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण !

 ऊर्जा मंत्री तोमर ने बैठक लेकर अधिकारीयों को  दिए दिशा-निर्देश...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 24 अप्रैल को ग्वालियर में हो रहे विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण !

ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने 24 अप्रैल को ग्वालियर आयेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 24 अप्रैल को उपनगर ग्वालियर में सीएम राइज स्कूल किलागेट के नवनिर्मित भवन, स्मार्ट स्कूल शिक्षानगर, फूलबाग के समीप नवनिर्मित 132 केव्ही का जीआईएस विद्युत उपकेन्द्र, सिविल हॉस्पिटल बिरलानगर का नवनिर्मित भवन, वेस्ट टू वंडरपार्क एवं हजीरा क्षेत्र में स्थित फुटबॉल मैदान का लोकार्पण करेंगे।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कलेक्ट्रेट में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही जिन कार्यों का मुख्यमंत्री डॉ. यादव लोकार्पण करने जा रहे हैं, उनमें शेष कार्य हर हाल में 22 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

 ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव 24 अप्रैल को जिन विकास कार्यों का लोकार्पण करने जा रहे हैं, उनसे उपनगर ग्वालियर की तस्वीर बदलेगी। करोड़ों रूपए की लागत से इन कार्यों ने मूर्तरूप लिया है। उन्होंने कहा कि लोकार्पण कार्यक्रम में स्मार्ट स्कूल शिक्षानगर में संचालित होने जा रहे शासकीय बालक उमावि के बच्चों व उनके अभिभावकों को अवश्य आमंत्रित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि लोकार्पण कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ आयोजित हों, इसके लिये पुख्ता व्यवस्था की जाएं। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले आगुंतकों को कोई कठिनाई नहीं आनी चाहिए।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, एसएसपी धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार व अपर कलेक्टर कुमार सत्यम सहित विभिन्न कार्य एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments