G News 24 : आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में चली रनों की आंधी,55 बॉल, 141 रनों का महा रिकॉर्ड !

 अद्भुत, अतुलनीय,अविश्वसनीय अभिषेक ! 

आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में  चली रनों की आंधी,55 बॉल, 141 रनों का महा रिकॉर्ड !

आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा की तरफ से खेली गई पारी की जितनी भी सराहना की जाए, कम है. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतरे. इस दौरान उन्होंने कुल 55 गेंदों का सामना किया. इस बीच 256.36 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाने में कामयाब रहे. नतीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स की तरफ से मिले 246 रनों के लक्ष्य को नौ गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. 

पंजाब के खिलाफ खेली गई आतिशी पारी के बाद अभिषेक शर्मा ने अपना विचार साझा करते हुए कहा, 'एक खिलाड़ी के लिए इस तरह के फॉर्म से गुजरना इतना आसान नहीं होता. मैं बल्लेबाजी में इतना अच्छा नहीं कर रहा था, फिर भी टीम और कप्तान की तरफ से एक छोटा सा संदेश दिया गया था. मैंने बल्लेबाजी को लेकर ट्रेविस हेड से भी बात की थी और हम दोनों के लिए यह खास दिन था.' 

अभिषेक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं कभी भी पिच के पीछे कोई शॉट खेलने का प्रयास नहीं करता हूं, पर विकेट के बाउंस और दूरी को देखकर मैंने कुछ अलग शॉट्स खेलने का प्रयास किया. पूरी टीम मेरे माता-पिता का इंतजार कर रही थी. वह हमारी टीम और ऑरेंज आर्मी के लिए काफी भाग्यशाली हैं.'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'हम आपस में ऐसी कोई बात नहीं करते, बस अपना स्वाभाविक गेम खेलते हैं. आज की पारी मेरे लिए बहुत खास थी और मैं सोच रहा था कि हारने के सिलसिले को खत्म करूं. एक खिलाड़ी और युवा होने के नाते मेरे लिए यह बहुत मुश्किल था, पर हां टीम का मिजाज बहुत अच्छा था.'

बातचीत के दौरान अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव की भी सराहना की. उन्होंने कहा, 'मैं खासकर युवी पाजी (युवराज सिंह) से लगातार बात करता रहता हूं और सूर्यकुमार यादव भाई को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं हमेशा उनके संपर्क में रहता हूं और वह हमेशा मेरे लिए मौजूद रहते थे.




Reactions

Post a Comment

0 Comments