G News 24 : नाबालिग छात्रा को जबरन कार में बैठाकर ले जाने की कोशिश,पुलिस ने 2 को दबोचा !

 सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर 25 मिनट के अंदर 2 आरोपियों को दबोच लिया...  

नाबालिग छात्रा को जबरन कार में बैठाकर ले जाने की कोशिश,पुलिस ने 2 को दबोचा ! 

ग्वालियर। शहर में एक नाबालिग छात्रा को जबरन कार में बैठाकर भगाने की कोशिश कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना की सूचना कंट्रोल रूम को मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर 25 मिनट बाद आरोपियों को पकड़ लिया। फिलहाल, मामला अपहरण का है या आपसी विवाद का, इसकी जांच जारी है।

पुलिस को सोमवार दोपहर 12 बजे सूचना मिली कि चेतकपुरी माधवनगर से एक मारुति स्विफ्ट कार (MP07 ZG 0352) में सवार दो युवक एक छात्रा को जबरन अपने साथ ले जा रहे हैं। तुरंत शहरभर में नाकाबंदी कर कार की तलाश शुरू की गई। करीब 25 मिनट बाद पुलिस ने रॉक्सीपुल के पास संदिग्ध कार को ट्रेस किया। कार रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने बैरिकेड्स लगाए और रुकने की चेतावनी दी। लेकिन ड्राइवर ने बैरिकेड्स में टक्कर मारकर भागने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और छात्रा को सुरक्षित बचा लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आर्यन शुक्ला और अभिषेक नारवे के रूप में हुई है। माधौगंज थाना पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि यह अपहरण का मामला है या फिर किसी आपसी विवाद का परिणाम। एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग छात्रा का अपहरण किया गया है। तत्काल घेराबंदी कर रॉक्सीपुल के पास कार को पकड़ लिया गया। अब पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments