G News 24 : बाबा विश्वनाथ की नगरी में सात दिनों तक 19 वर्षीय युवती से 23 दरिंदे करते रहे गैंगरेप

  घर लौटने पर उसने अपने साथ हुई भयावह घटना की जानकारी दी...

बाबा विश्वनाथ की नगरी में सात दिनों तक 19 वर्षीय युवती से 23 दरिंदे करते रहे गैंगरेप

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने समाज और कानून व्यवस्था दोनों को झकझोर कर रख दिया है। एक 19 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि उसे नशीला पदार्थ देकर सात दिनों तक अलग-अलग जगहों पर 23 लोगों द्वारा बारी-बारी से दुष्कर्म का शिकार बनाया गया।

युवती वाराणसी के पांडेपुर, लालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। 29 मार्च को वह अपने एक दोस्त के घर जाने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन फिर लौटकर नहीं आई। परिवार ने तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 4 अप्रैल को युवती जब घर लौटी, तब उसने अपने साथ हुई भयावह घटना की जानकारी दी।

पीड़िता ने बताया कि एक आरोपी उसे पहले लंका क्षेत्र के एक कैफे में ले गया, जहां पहली बार उसके साथ दुष्कर्म हुआ। इसके बाद एक-एक कर 23 लोग उसे अलग-अलग स्थानों जैसे हाइवे, होटल, कैफे, गोदाम आदि पर ले जाते रहे। उसे जबरन नशा दिया गया, कहीं मसाज देने के लिए मजबूर किया गया और रातभर शारीरिक शोषण सहने को मजबूर किया गया।

डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि युवती की मां की शिकायत पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 70(1) (गैंगरेप), 74 (मर्यादा का अपमान), 123 (हानिकारक पदार्थ देना), 126(2) (गति में रुकावट), 127(2) (ग़लत तरीके से बंधक बनाना), और 351(2) (आपराधिक धमकी) शामिल हैं।

एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने जानकारी दी कि अब तक छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि शेष की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पीड़िता के अनुसार, ज्यादातर आरोपियों ने उसे पहले नशे की हालत में डाला और फिर उसके साथ सामूहिक यौन उत्पीड़न किया। कई बार उसे कैद कर लिया गया, और जगह-जगह मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं का सामना करना पड़ा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments