इन जगहों पर शराब की दुकानें बंद...
मध्य प्रदेश में 19 जगहों पर 1 अप्रैल 2025 से शराबबंदी लागू !
भोपाल । मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने राज्य में 19 धार्मिक जगहों पर पूर्ण शराबबंदी का फैसला किया है। ये फैसला आज 1 अप्रैल की तारीख से लागू हो जाएगा और 19 जगहों पर शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी। सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश में 19 जगहों पर 1 अप्रैल 2025 से शराबबंदी लागू हो गई है। राज्य के सीएम मोहन यादव के इस फैसले से संत खुश हो गए हैं। उन्होंने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि ये फैसला काफी पहले होना चाहिए था।
सीएम मोहन यादव ने बताया कि कैबिनेट मीटिंग के दौरान, हमने तय किया कि धार्मिक शहरों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए। मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले को नशामुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया जा रहा है। अब संतों ने भी सीएम मोहन यादव के इस फैसले का स्वागत किया है।
इन जगहों पर शराब की दुकानें बंद
1 अप्रैल 2025 की तारीख से मध्य प्रदेश के उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मण्डलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मण्डला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक की सम्पूर्ण नगरीय सीमा में एवं सलकनपुर, कुण्डलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा में सभी शराब की दुकानों और बार को बंद किया जाएगा।
0 Comments