G News 24 : 17 शवों का एक साथ अंतिम संस्कार, दुखद नजारा देख हर आंख हुई नम !

 गुजरात के बनासकांठा में मंगलवार को पटाखा फैक्टरी में हुए ब्लास्ट हादसे में हुई थी मृत्यु ...

17 शवों का एक साथ अंतिम संस्कार, दुखद नजारा देख हर आंख हुई नम !

इंदौर। गुजरात के बनासकांठा में मंगलवार को हुए पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट के बाद मध्यप्रदेश के 17 मृतकों के शव बुधवार देर रात इंदौर पहुंचे। जहां से हरदा जिले के हंडिया क्षेत्र के 8 और देवास के संदलपुर गांव के 9 मृतकों के शव गुरुवार सुबह उनके गृह क्षेत्र तक पहुंचे। कुद देर बाद नेमावर में नर्मदा तट पर 17 शवों का अंतिम संस्कार एक साथ प्रशासन की देख रेख में किया गया। वहीं, देवास के खातेगांव के रहने वाले ठेकेदार पंकज का शव फिलहाल इंदौर में मर्चुरी में ही रखा गया है, जिसका क्रियाकर्म बाद में कराया जाएगा। इधर, बुधवार को पूरे दिन मृतकों के परिजन अपने चहेतों के अंतिम दर्शन करने उनके शव आने का इंतजार करते रहे।

तीन परिवारों के इन मृतकों में एक परिवार से मां और उसके तीन बेटों की मौत हुई है तो वहीं दूसरे परिवार से मां और एक बेटे की मौत हुई है। इसी तरह तीसरे परिवार के दो अन्य भी इनमें शामिल हैं। जिला प्रशासन ने नर्मदा किनारे सभी शवों का अंतिम संस्कार कराने के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी। इधर, ब्लास्ट की खबर के बाद से ही हंडिया के फोकटपुरा क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। यहां बुधवार को भी घरों के चूल्हे नहीं जले। 

इस दौरान मृतकों के परिजन अपनों के चेहरे अंतिम बार देखने घरों के बाहर ही बैठकर रोते हुए इंतजार करते दिखाई दिए। जिन्हें आसपास के उनके परिचित ढांढस बंधाते दिखे। इस गमगीन माहौल में स्थानीय व्यापारी संघ भी इन परिजनों के साथ आया है। संघ के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने यहां मृतकों को श्रद्धांजलि स्वरूप पूरे क्षेत्र में ही गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रखने का आव्हान भी किया है। बता दें कि, दुःख की इस घड़ी में सीएम डॉ.मोहन यादव भी मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने परिवार की आर्थिक सहायता करने का भी आश्वासन दिया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments