G News 24 : माता के दर्शन कर वापिस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलटा, 12 घायल !

 घायलों में महिलायें पुरूष और बच्चे भी शामिल...

माता के दर्शन कर वापिस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलटा, 12 घायल !

ग्वालियर। चैत्र नवरात्र के मौके पर  शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मां शीतला के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे टैम्पो गुढ़ा-गुढ़ी का नाक पर पलट गयी। हादसे में टैम्पों सवार सभी 12 श्रद्धालु जख्मी हो गये। इनमें इनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों में महिलायें पुरूष और बच्चे भी शामिल है।

बस को बचाने की वजह से पलटा टैम्पो

हादसा उस समय हुआ जब गुढा-गुढ़ी का नाका इलाके में टेंपों के सामने अचानक एक बस आ गयी। संकरी होने की वजह से सड़क पर टेंपों चालक ने बस को बचाने की कोशिश की। लेकिन तेज रफ्तार के चलते उसका काबू बिगड़ गया और टेम्पों पलट गयी घटना केबाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। इनमें से 3 की हालत नाजुक है।

हर साल जाते हैं शीतला माता के दर्शन करने

नदी पार टाल मुरार इलाके से श्रद्धालुओं का जत्था गुरुवार रात 8 बजे शीतला माता मंदिर के लिए पैदल रवाना हुआ था। श्रद्धालु नंगे पैर दर्शन करने जाते हैं और मन्नत पूरी होने पर भंडारा कराते हैं। अमन शर्मा और सुंदर बाथम ने बताया कि मोहल्ले के 15-20 लोग हर साल चैत्र नवरात्र में मां के दर्शन को जाते हैं।इस बार भी मन्नत पूरी होने के बाद सभी दर्शन कर लौट रहे थे। सुबह करीब 5 बजे मंदिर से दर्शन कर टेंपो से वापस लौटते वक्त हादसा हो गया।

घायल हुए 12 श्रद्धालु

हादसे में टेंपो सवार सभी 12 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें अतुल शर्मा (22), सज्जन शर्मा (19), कोमल बाथम (12), ज्ञाना बाई बाथम (55), मीनू बाथम (15), सुनीता बाथम (45), पारी बाथम (12), परी बाथम (11), कल्लू माहौर (20) और गणेश माहौर (30) शामिल हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, बाकी को मामूली चोटें आई हैं।माधौगंज थाना पुलिस के अनुसार, हादसा गुढ़ा गुढ़ी का नाका क्षेत्र में हुआ। श्रद्धालु शीतला माता के दर्शन कर लौट रहे थे। टेंपो पलटने से 10-12 लोग घायल हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments