ग्वालियर में आग का तांडव...
100 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों को हुआ लाखों का नुकसान !
ग्वालियर। ग्वालियर में गेहूं की खेत में आग लग गई. आग इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते 100 बीघा जमीन में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. किसान को इससे भारी नुकसान भी हुआ है.ग्वालियर में भीषण आग की चपेट में आने से 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस हादसे में किसानों को काफी नुकसान हुआ है. यह आगजनी ग्वालियर के डबरा अनुभाग के पिछोर क्षेत्र के वीरमडाना ग्राम पंचायत के ग्राम खेरिया में हुआ है. घटना के बाद पीड़ित किसानों ने प्रशासन से सहायता राशि देने की गुहार लगाई है.
100 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख
ग्वालियर के खेरिया में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. हालांकि सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे. अपनी ओर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि काबू पाना मुश्किल हो गया. जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई.
कई किसानों के खून पसीने की उपज थोड़े ही देर में जलकर हो गई राख
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गई. खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में हुई आगजनी के कारण किसानों का काफी नुकसान हो गया है. बता दें कि ग्वालियर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर यह गांव स्थित है.
किसानों ने प्रशासन से सहायता राशि की लगाई गुहार
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में किसान सुदामा प्रसाद चौबे, बख्शीश, जीत सिंह, सतनाम सिंह, बक्शी सिंह नरेंद्र चौबे, नूरुद्दीन खान, दलजीत सिंह सतविंदर सिंह, मातादीन कुशवाह की खड़ी फसल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई. इधर, घटना के बाद किसानों ने प्रशासन से सहायता राशि की गुहार लगाई है.
0 Comments