G News 24 : तरण पुष्कर में आज 1 अप्रैल से शुरू होगी तैराकी !

 इसका शुभारंभसोमवार को पूर्व सांसद ने पहली छलांग लगाकर किया ...

तरण पुष्कर में आज 1 अप्रैल से शुरू होगी तैराकी !

ग्वालियर। गर्मी के मौसम में शहरवासियों के लिए राहत देने के नगर निगम द्वारा संचालित तरण पुष्कर 1 अप्रैल से आमजन के लिए खोला जाएगा । तरण पुष्कर में पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने पहली छलांग लगाकर तैराकी का शुभारंभ किया।

नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि तरण पुष्कर स्विमिंग पूल पर आज संगीत मय सुंदरकाड का पाठ कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस मौके पर सभापति मनोज तोमर, वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर भदोरिया, धर्मेन्द्र राणा, निगमायुक्त संघ प्रिय, उपायुक्त सत्यपाल चौहान, सहायक खेल अधिकारी जीतेंद्र यादव, अयोध्याशरण शर्मा, सुश्री विजेता चौहान एवं तरण पुष्कर स्टाफ  मौजूद था।  तैराकी के बैच सुबह 6 से 10 एवं शाम 5 से 8 तक रहेंगे, प्रत्येक बैच 45 मिनट का रहेगा। 

मुख्य कोच अयोध्याशरण शर्मा ने तैराकी आने वाले सभी सदस्यों से अपनी अपनी स्विमिंग कोस्टूम साथ लाने का अनुरोध किया है बगैर कोस्टूम तैराकी नहीं कर सकेंगे एवं प्रथम दिवस निर्धारित समय प्रवेश कार्ड अनुसार समय से 10 मिनट पूर्व आने की सलाह दी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments