G.News 24 : पत्रकारों को रेल किराए में मिलने वाली रियायत की बहाल हो !

प्रेस क्लब ने पीएम के नाम स्टेशन मास्टर को सौपा ज्ञापन !

पत्रकारों को रेल किराए में मिलने वाली रियायत बहाल हो !

ग्वालियर । पत्रकारों को रेल किराए में रियायत पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर ग्वालियर प्रेस क्लब ने आज शुक्रवार 7 मार्च 2025 दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम स्टेशन अधीक्षक जी एस राठौर को ज्ञापन सौपा । 

इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि रेल बजट में पत्रकारों को मिलने वाली रेल किराए में छूट को पुनः बहाल नहीं किए जाने को लेकर पत्रकारों ने निराशा व्यक्त है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सहित देश भर के पत्रकार इस बात को लेकर आशान्वित थे कि सरकार द्वारा बजट मे रेल यात्रा में पत्रकारों को दी जाने वाली रियायत को पुनः प्रारंभ किए जाने की घोषणा की जायेगी। 

श्री शर्मा ने कहा कि सरकार ने पत्रकारों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग पर कोई ध्यान नहीं देकर पत्रकारों को निराश किया है। श्री शर्मा ने कहा कि पत्रकारों और उनके परिवार को पूर्व में रेलवे द्वारा यात्रा पर रियायत प्रदान की जाती थी जिसे कोरोना काल में सरकार ने बंद कर दिया था। श्री शर्मा ने कहा कि लंबे समय से ग्वालियर प्रेस क्लब इस रियायत को पुनः शुरू करने की मांग करता रहा है ।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों को मीडिया कवरेज करने के लिए समय समय पर देशभर की यात्राएं करना होती हैं, इस दृष्टि से रेल किराए में रियायत प्रदान करने से पत्रकारों को राहत मिलेगी। यह जानकारी प्रेस क्लब सचिव सुरेश शर्मा ने दी है। 

रियायत पुनः शुरू करने की मांग करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार राम विद्रोही, राकेश अंचल, रविन्द्र झारखरिया ,सुरेश दंडोतिया , वच्चन बिहारी, विनय अग्रवाल , प्रवीण चतुर्वेदी , संजय त्रिपाठी, बृजमोहन शर्मा, प्रवीण दुबे, राहुल सिंह, वलराम सोनी जोगेंद्र सेन, यादवेन्द्र कटारे, कपिल शर्मा, डॉ .गोपाल त्यागी, दिनेश राव , गोपाल श्रीवास्तव ,अजय मिश्रा ,राकेश भारती , जयेश कुमार, हरीश चंद्रा, राजेंद्र तलेगावकर,धर्मेंद्र त्रिवेदी, लोकेंद्र भार्गव ,रवि शेखर, हरीश दुबे, राजीव अग्रवाल, रविकांत दुबे, जितेंद्र पाठक, रवि यादव, राज दुबे , सुनील पाठक, विनोद शर्मा , करण मिश्रा, नासिर गौरी , जावेद खान, हेम सिंह कुशवाह, विक्की सिंह,आकाश सक्सेना, राजेश जायसवाल, रवि उपाध्याय, जयदीप सिकरवार, विक्रम प्रजापति,संतोष गर्ग, राकेश वर्मा, मुकेश बाथम, रघुवीर कुशवाह, कोक सिंह, विनोद मुहाने, शशि भूषण पांडे, आदि शामिल हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments