गरीब माता-पिता को दिया आश्वासन...
मैं अपनी तरफ से हर संभव मदद करूंगा : टीआई प्रदीप सोनी
मालनपुर। मालनपुर पुलिस थाना टीआई प्रदीप सोनी ने गुरुवार को गरीब माता- पिता को उनकी बेटी की शादी में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने गरीब माता-पिता को बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए बोला। गौरतलब कि गोहद चौराहा निवासी दयाराम की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने के साथ वे खुद गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।
ऐसे में परिवार का भरण-पोषण उनकी पत्नी सरोज मजदूरी करते हुए कर रही है। बेटी नीलम की रिश्ता पक्का करने के बाद दयाराम और उनकी पत्नी सरोज को बेटी की शादी करने की चिंता सता रही थी। इस बात की जानकारी जब मालनपुर थाना टीआई प्रदीप सोनी को हुई तो उन्होंने पति-पत्नी और उनकी बेटी नीलम को थाने बुलाया। टीआई सोनी ने बेटी के माता-पिता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप लोग अपनी बेटी की शादी को लेकर परेशान न हों। आप लोग बेटी की शादी धूमधाम के साथ करें। मैं अपनी तरफ से शादी में हर संभव मदद करूंगा।
टीआई के मुंह से यह बात सुनकर बेटी के माता-पिता की आंखों से आंसू झलक उठे और उन्होंने कहा कि हम लोग बेटी की शादी करने को लेकर काफी परेशान थे। आपने हमारी चिंता दूर कर दी। भगवान आपको सदा सुखी रखें। वहीं टीआई सोनी ने कहा कि मुझे परमात्मा ने इस लाइक बनाया है कि मैं किसी की मदद कर सकता हूं। गरीब बेटी की शादी में सहयोग करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं होता है। बेटी से आशीर्वाद लेते हुए थाना प्रभारी प्रदीप सोनी।
0 Comments