श्रृद्धांजली सभा में भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी...
स्व. रामकुमारी सिकरवार की पुण्यतिथि पर होगा श्रृद्धांजली सभा का आयोजन
ग्वालियर। पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती रामकुमारी सिकरवार (जीजी) की द्वितीय पुण्यतिथि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 मार्च श्रृद्धांजली सभा में भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी (रविवार) को पिपरोली चिरवाई नाका शिवपुरी लिंक रोड स्थित जेबी आईटीएम कॉलेज परिसर में मनाई जायेगी।
इस दौरान श्रृद्धांजली सभा, भजन एवं भण्डारा प्रसादी का आयोजन प्रात: 10 बजे से रखा गया है। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं संगीतकार राकेश जैन एवं उनकी टीम द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। यह जानकारी विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने दी है।
0 Comments