G.NEWS 24 : एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म

बहुत सालों से बच्चे की चाह थी, अब एक साथ हो गए 4...

एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. ऐसी घटना जिले में पहली बार हुई है, जब किसी महिला ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया हो. बता दें कि महिला धमतरी जिले के  कौहाबाहरा गांव की रहने वाली है. महिला की उम्र 30 साल है. 15 मार्च को वो नगरी ब्लॉक से धमतरी के उपाध्याय नर्सिंग होम में एडमिट हुई थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि महिला के पेट में चार बच्चे हैं. महिला की डिलीवरी तय समय से पहले, यानी सातवें महीने में ही हो गई. महिला की हालत सही नहीं थी, इसलिए उसे तुरंत भर्ती कर ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के जरिए चार बच्चों का जन्म हुआ. 

इन चार बच्चों में 1 लड़का और 3 लड़कियां हैं. डॉक्टरों ने बताया कि मां और चारों बच्चे सुरक्षित हैं. बच्चे अभी बहुत छोटे हैं, इसलिए उन्हें अस्पताल की ICU में रखा गया है. बच्चे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और नर्सें भी पूरी देखभाल कर रही हैं. बच्चों का वजन भी बहुत कम है. एक बच्चे का वजन 1 किलो 500 ग्राम है, दूसरे का 1 किलो 300 ग्राम, तीसरे का 1 किलो 100 ग्राम और चौथे बच्चे का वजन 900 ग्राम है. डॉक्टरों ने बताया कि अभी सभी बच्चों को इलाज की जरूरत है, इसलिए कुछ दिन अस्पताल में ही रखा जाएगा. मां भी कमजोर है और उसका BP भी कभी-कभी गिर जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि जब सब ठीक हो जाएगा। तब उन्हें घर भेजा जाएगा. इस मौके पर बच्चों के पिता ने कहा कि वह मजदूरी करते हैं और घर में और कोई कमाने वाला नहीं है. 

परिवार में बहुत सालों से बच्चे की चाह थी. 5 साल से कोशिश कर रहे थे, पर बच्चे नहीं हो रहे थे. अब एक साथ चार बच्चे हो गए, तो बहुत खुशी है। लेकिन चिंता भी है. उनका कहना है कि अगर एक बच्चा होता तो पालन-पोषण आसान होता, पर चार बच्चों को पालना मुश्किल है. उन्होंने सरकार से मदद की मांग की है. परिवार के लोग भी बहुत खुश हैं और सभी बच्चे और मां को देखने अस्पताल आ रहे हैं. महिला का इलाज कर रही डॉक्टर रश्मि उपाध्याय ने बताया कि समय से पहले डिलीवरी हुई है.... पर मां और बच्चे ठीक हैं. सबकी अच्छे से देखभाल की जा रही है. डॉक्टर और नर्सें पूरी कोशिश कर रही हैं कि मां और बच्चे दोनों स्वस्थ रहें.

Reactions

Post a Comment

0 Comments