G.NEWS 24 : बस में यात्रा करते नज़र आये शहर के कलेक्टर और एसपी !

यह कोई यह दो चार किलोमीटर की यात्रा नहीं थी...

बस में यात्रा करते नज़र आये शहर के कलेक्टर और एसपी !

ग्वालियर। जिले के सबसे बड़े अधिकारी कलेक्टर और पुलिस कप्तान ज्यादातर अपने व्यापी गाड़ी में ही शहर में यह आसपास भ्रमण करते हुए देखे जाते हैं। लेकिन ग्वालियर में एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी धरवीर सिंह एक बस में साधारण कुर्सियों पर आम यात्री की तरह बैठे हुए हैं। बस में यात्रा करने के पीछे का कारण भी बड़ा रोचक है। तो सबसे पहले तो आप इस तस्वीर में देख लीजिय कि किस सरल सहज अंदाज में वाले कलेक्टर? रुचिका चौहान और एसपी धर्मवीर सिंह एकएक बस में बैठकर। सामान्य कार्यों पर चिंतन मंथन कर रहे हैं। अब हम बताते हैं कि ऐसी क्या वजह रही जिसके चलते दोनों को बस में यात्रा करनी पड़ी।

ग्वालियर में जल्द ही आईएसबीटी इंटर स्टेट बस टर्मिनस की शुरुआत होने वाली है और इसके उद्घाटन से पहले तमाम रूट पर चलने वाली बसों के रूट में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है। इसी प्रयास की कड़ी में आज ग्वालियर जिला प्रशासन ग्वालियर पुलिस नगर निगम व अन्य विभाग के अधिकारी एक साथ मिलकर पहले आईएसबीटी जलालपुर पहुंचे। इस पूरी टीम को लीड कर रही थीं ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान और उनके साथ थे ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह। 

ग्वालियर कलेक्टर ने पूरे रूट में आने वाली समस्याओं का सही निराकरण करने के लिए यह बेहतर समझा कि वे स्वयं ही इस पूरे रूट पर पहले सफर करें और सामने आने वाली समस्याओं को समझें और इसी उद्देश्य से वाले कलेक्टर और एसपी भी सभी अधिकारियों के संग बस में सफर करते नजर आए। यहाँ ग़ौर करने वाली बात यह रही कि यह कोई यह दो चार किलोमीटर की यात्रा नहीं थी। ग्वालियर कलेक्टर और एसपी ने अपने समस्त टीम के साथ लगभग ढाई घंटे बस में यात्रा की और लगभग सौ किलोमीटर की दूरी तय की। 

हालांकि आधी दूरी के बाद में ग्वालियर एसपी किसी आवश्यक कार्य के चलते यात्रा से उतर गए और अपने वाहन से वापस रवाना हो गए। बस सुबह 10 बजे आईएसबीटी जलालपुर से चली। जहां से यादव धर्म घाटा शताब्दी पुरम, डीडी नगर महाराजपुरा बरेठा पुल एनएच 44, खुरेरी, मालवा कॉलेज तिराहा, झाँसी रोड विक्की फैक्ट्री शिवपुरी लिंक रोड, चौधरी ढाबा, गिरवाई नाका गोले का मंदिर, शंकर पुर, रेशम पुरा, पुरानी छावनी चौराहा से जलालपुर रोड होते हुए बापस आईएसबीटी पहुंची। 

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने आईएसबीटी शुरू होने बसों के रूट को तय करने में विशेष। रुचि दिखाई है यही कारण रहा कि वे स्वयं अपना काफी समय निकालकर इस यात्रा में शामिल हुई। उन्होंने यात्रा में शामिल होते हुए किस पॉइंट से किस पॉइंट तक की दूरी कितने समय में तय हो रही है? उसमें, क्या सुधार की आवश्यकता है? कहां रोड सकडे हैं कहां रोड चोडे किए जाने की संभावनाएं हैं, और बस के संचालन के समय बस को किसे बेहतर रूट से निकाला जा सकता है किस? रूट पर क्या? क्या चुनौतियां आने वाली हैं? 

कौन सा रूट कम चुनौतियों पूर्ण रहेगा और उन कम चुनौतियों में से किन का समाधान किया जा सकता है। ऐसे कई बिन्दुओं पर कलेक्टर ने वहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों से चर्चा भी की। जो भी समस्याएं निकलकर आई हैं यदि उनका निराकरण भी पूरी तरह होता है तो यकीन मानिए कि कलेक्टर रुचिका चौहान का बस को कम बाधित मार्ग से सड़क के बाहर ले जाने का सपना साकार हो सकता है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments