G.NEWS 24 : चाबी बनाने वाला लाखों की नकदी लेकर हो गया रफूचक्कर !

भेष बदल कर आय़ा था संदिग्ध...

चाबी बनाने वाला लाखों की नकदी लेकर हो गया रफूचक्कर !

ग्वालियर। शहर में सरदार के भेष में चाबी बनाने आए एक व्यक्ति ने लॉकर के अंदर से 6 लाख 30 हजार रुपए की चोरी कर ली। जैसे ही चोरी की घटना की जानकारी लगी, फरियादी तत्काल थाने पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के दौरान घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा को जब बारीकी से देखा तो उसमें एक आरोपी के भागते हुए फुटेज दिखाई दिए। अब पुलिस द्वारा फुटेज के आधार पर चाबी बनाने वाले सरदार की तलाश की जा रही है।

चोरी का यह पूरा मामला ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना स्थित विकास नगर का है। यहां रहने वाले व्यवसायी राकेश कुशवाहा की सिकंदर कंपू पर सदर पेंट हाउस के नाम से एक पेंट एजेंसी है। राकेश के अनुसार उनकी 75 वर्षीय वृद्ध मां घर पर अकेली थी तभी कॉलोनी में एक चाबी बनाने वाला व्यक्ति सरदार के भेष में साइकिल पर आवाज लगाते हुए निकला। इस पर व्यापारी की मां ने उसे आवाज देकर बुलाया और एक अलमारी की चाबी बनाने को कहा। उसने चाबी बना कर दे दी लेकिन जब अलमारी में लॉकर के सही से न खुलने की बात कही तो वह अगले दिन औजार लाने का कहकर चला गया।

दूसरे दिन सरदार के भेष में चाबी बनाने वाला फिर आया और लॉकर की चाबी बनाकर जल्दबाजी में बिना पैसे लिए ही घर से रफूचक्कर हो गया। व्यवसायी राकेश कुशवाहा द्वारा जब एक पार्टी को भुगतान करने के लिए अपने घर के लॉकर को खोला गया तो लॉकर में रखी नकदी गायब थी। जब इस बात के लिए घर के अन्य सदस्यों से पूछा गया तो पता चला की उनकी मां ने ताला बनवाने वाले को लॉकर की चाबी बनवाने के लिए दिखाया था। तब जाकर राकेश को पूरा माजरा समझ में आया और वह तत्काल अपने परिवार को लेकर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने राकेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पड़ाव थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद जब घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक संदिग्ध वारदात के बाद भागता हुआ कैमरे में साफ दिखाई दिया। जब वह चाबी बनाने आया था तब उसने काले रंग की पगड़ी पहनी हुई थी लेकिन भागते समय उसके सिर पर पगड़ी नहीं थी। अब पुलिस द्वारा फुटेज की आधार पर उसकी पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरियादी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है, बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments