G.NEWS 24 : जिले में विभिन्न पदों पर पदस्थ महिला कर्मियों के साथ रूबरू हुईं कलेक्टर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की अनुकरणीय पहल...

जिले में विभिन्न पदों पर पदस्थ महिला कर्मियों के साथ रूबरू  हुईं कलेक्टर

ग्वालियर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अनुकरणीय पहल की। सफाई मित्र से लेकर वरिष्ठ अधिकारी के रूप में पदस्थ महिलाओं के साथ अपने कार्यालय में बुलाकर चर्चा की और उनके साथ सहभोज भी किया। इसके साथ ही शासकीय कार्य के दौरान उनके अनुभवों को भी सुना और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 

8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अनुकरणीय पहल करते हुए जिले में सफाई कर्मी, होमगार्ड, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, तृतीय श्रेणी कर्मचारी के साथ ही अन्य विभागों में पदस्थ महिला कर्मियों को अपने कार्यालय आमंत्रित किया और उनके साथ ग्रुप फोटो भी कराए। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रवेश द्वार पर सभी महिलाओं के साथ पहुँचकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हुए ग्रुप फोटो कराया। 

इसके पश्चात मीटिंग हॉल में पहुँचकर सभी महिलाओं से विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने महिलाओं से शासकीय कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों और उनके अनुभवों को भी सुना। उन्होंने कहा कि सभी महिलायें अपने-अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से निभा रही हैं। महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो वे बेझिझक आकर बता सकती हैं। उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण भी किया जायेगा। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सभी महिलाओं के साथ बैठक सहभोज किया और एक-दूसरे को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनायें भी दीं। कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, नगर निगम, पुलिस विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों में विभिन्न पदों पर पदस्थ महिला कर्मी शामिल हुईं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments