G.NEWS 24 : भरभरा कर शिक्षिका के ऊपर गिरा स्कूल का जर्जर छज्जा !

महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल...

भरभरा कर शिक्षिका के ऊपर गिरा स्कूल का जर्जर छज्जा !

एमपी के जर्जर भवनों में विद्यालय संचालित करने का खामियाजा बच्चों और स्कूल शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है. शनिवार को एक बार फिर स्कूल का जर्जर छज्जा गिरने से एक महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मदद से अस्पताल ले जाया गया. घायल शिक्षिका का नाम शशि कला तिवारी बताया गया. मैहर जिले के करइया बिजुरिया प्राथमिक शाला में पदस्थ बताई गई. 

जानकारी के अनुसार, महिला शिक्षक विद्यालय में शासकीय काम कर रही थी. बच्चे छज्जा के नीचे खेल रहे थे. जैसे ही शिक्षिका बच्चों को वहां से हटकर दूर खेलने को बोली और बच्चे वहां से हटे, वैसे स्कूल का जर्जर छज्जा भरभरा कर उनके ऊपर गिर गया, जिससे शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई. गनीमत थी कि जिस वक्त यह घटना हुई, तब आंगनवाड़ी के बच्चे वहां से दूर हो गए थे. अन्यथा हादसा और भी दर्दनाक हो सकता था. 

विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को लेकर विद्यालय की सूचना शिक्षिका शशि कला के द्वारा लगातार जिम्मेदार अधिकारियों को दी जा रही थी. पिछले 6 महीने से वह विद्यालय भवन के मेंटेनेंस के लिए पत्राचार कर रही थी. बावजूद इसके किसी ने ध्यान नहीं दिया. वहीं, अब जब हादसा हो गया. तब जिम्मेदार अधिकारियों की जुबान पर ताला लग गया. जर्जर छज्जा गिरने के बाद ग्राम पंचायत सरपंच की भी नींद टूटी और उन्होंने जर्जर भवन में अब ताला लगा दिया. 

फिलहाल घायल शिक्षिका की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद जिम्मेदार अधिकारियों का घटनास्थल पर पहुंचना भी शुरू हो गया. इस घटना के बाद से स्कूल में हुए घटिया निर्माण कार्य की भी पोल खुल गई है. यदि समय रहते हुए कोई एक्शन नहीं लिया गया, तो भविष्य में ऐसे घटिया निर्माण कार्य से तैयार स्कूल कभी-भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं. 

Reactions

Post a Comment

0 Comments