प्लानिंग और प्रोजेक्टिंग सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए बहुत जरूरी है...
प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध सस्थान में डैक-टैक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में सी.एस. क्लब द्वारा डैक टैक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रभावी प्रस्तुतीकरण रचनात्मक, डिजाइनिंग स्किल्स को बढ़ाना रहा जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने आने वाले कल को डिजाईनिंग के क्षेत्र में संभार सकते है।
संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी ने बताया कि विजुअल और टैक्सचुअल कंटेंट के साथ विचारों की प्लानिंग और प्रोजेक्टिंग सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए बहुत जरूरी है जिससे विद्यार्थी इस प्रकार की कला का अभ्यास करके रेाजगार के पर्याप्त साधन उत्पन्न कर सकते है उन्होंने यह भी बताया कि हमारा संस्थान इस तरह की प्रतियोगिताऐं छात्र एवं छात्राओं के लिए कराता रहता है जिससे सभी विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास होता है।
संस्थान की सह निदेशिका डाॅ. तारिका सिंह ने बताया कि सी.एस. क्लब द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही है जिसमें छात्र एवं छात्राए इन प्रतियोगिताओं से सीखकर आने वाले कल के अनुरूप अपने आप को ढालने का प्रयास करते है। इस कार्यक्रम का विषय प्रभावी प्रस्तुतीकरण कला रखा गया था एवं संस्थान के 27 विद्यार्थियों ने इसमें अपनी रचनात्मक एवं डिजाईनिंग स्किल्स का प्रस्तुतीकरण किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वंशीता श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान पर दिपांशी बलेचा को एवं तृतीय स्थान पर शिवानी गुप्ता रही तथा सभी को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार 700/- रुपये, द्वितीय पुरस्कार 500/- रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 300/- रुपये की राशि निर्धारित की गई थी। कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ. ममता शर्मा एवं तान्या माथुर रहे।
0 Comments