G.NEWS 24 : जमीनी विवाद बना हिंसक, भाजपा पार्षद के परिवार पर मारपीट और फायरिंग का आरोप !

पार्षद का भाई अध्यक्ष के भाई को पीटता हुआ साफ नजर आया...

जमीनी विवाद बना हिंसक, भाजपा पार्षद के परिवार पर मारपीट और फायरिंग का आरोप !

ग्वालियर। जिले के भितरवार कस्बे में जमीनी विवाद ने तूल पकड़ लिया है। नगर परिषद वार्ड 5 के भाजपा पार्षद जितेंद्र सिंह परिहार के परिवार पर नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल के भाई और व्यापारी देवेंद्र अग्रवाल के साथ मारपीट और हवाई फायरिंग करने का आरोप लगा है।

घटना रजिस्ट्रार कार्यालय के अंदर हुई, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। वीडियो में पार्षद का भाई अध्यक्ष के भाई को पीटता हुआ साफ नजर आ रहा है। विवाद यहीं नहीं रुका, बल्कि पार्षद परिवार पर व्यापारी के घर के बाहर हवाई फायरिंग करने का भी आरोप है, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

व्यापारी देवेंद्र अग्रवाल की शिकायत पर भितरवार थाना पुलिस ने भाजपा पार्षद जितेंद्र सिंह परिहार, लल्लू परिहार, रघु परिहार और छोटू परिहार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

इस घटना के बाद स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है। नगर परिषद अध्यक्ष और भाजपा पार्षद के परिवारों के बीच खुला टकराव सामने आने से लोग आशंकित हैं कि विवाद और बड़ा रूप न ले ले।

कुछ लोगों का कहना है कि यह विवाद राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम है, जबकि कुछ इसे संपत्ति विवाद मान रहे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और लोग किसी भी अप्रिय घटना की आशंका जता रहे हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments