मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि जानमाल की कोई हानि नहीं हुई...
कमलाराजा चिकित्सालय में आग की घटना के बाद ऊर्जा मंत्री ने की मरीजों से मुलाकात
ग्वालियर। शहर के कमलाराजा चिकित्सालय में शनिवार रात अचानक लगी आग की घटना पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चिकित्सालय में उपचाररत मरीजों से मुलाकात कर घटना के कारणों की जानकारी ली तथा घटना पर चिंता जताते हुए चिकित्सालय स्टाफ की सतर्कता की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने मोबाईल फोन द्वारा मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव तथा केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मरीजों से बातचीत भी कराई।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कहा कि, "मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई या जानमाल की हानि नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मैं अस्पताल प्रबंधक और पूरे स्टाफ को समय पर सभी जरूरी कदम उठाने के लिए धन्यवाद देता हूं।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की और आज दोनों ने मरीजों से बात की और कहा कि किसी भी समस्या में वे पूरी तरह से उनके साथ खड़े हैं। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि मैंने मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री और ग्वालियर सांसद से बात की है, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। कमला राजा चिकित्सालय को रखरखाव की जरूरत है, जिसके लिए हमारी सरकार जल्द ही फंड जारी करेगी।"
0 Comments