G.NEWS 24 : बहोड़ापुर में दुकानों में आग की घटना पर ऊर्जा मंत्री ने दिलाया मदद का भरोसा

घटना स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया...

बहोड़ापुर में दुकानों में आग की घटना पर ऊर्जा मंत्री ने दिलाया मदद का भरोसा

ग्वालियर। ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र में शुक्रवार की रात आठ दुकानों में आग लगने की घटना पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों से मिलकर मदद का भरोसा दिलाया। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि बहोड़ापुर क्षेत्र में लगी भीषण आग में 8 दुकानों के जलने की घटना से मन व्यथित है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के प्रति संवेदना रखती है। 

ऊर्जा मंत्री ने घटना स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और प्रभावित व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में सरकार आपके साथ खड़ी है। आपका जो नुकसान हुआ वह अपूरणीय है, लेकिन सरकार आपकी हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। पुनर्निर्माण और पुनर्वास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विपदा की इस घड़ी में हम हर स्तर पर आपके साथ हैं ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments