अधूरी जानकारी भरने पर दी एएनएम को समझाईश...
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में जाकर टीकाकरण की स्थिति को परखा
ग्वालियर। कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन र्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य कार्यक्रमो की वास्तविक स्थिति को परखने के लिए अपने स्वास्थ्य अधिकारीयों को क्षेत्र में भेजकर वास्तविक स्थिति का पता लगाता है ताकि ग्वालियर वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
इसी तारतम्य में शुक्रवार को जिला मीडिया अधिकारी आईपी निवारिया, डीसीएम एमएस खान एवं बीसीएम धर्मवीर शुक्ला की टीम ने शहरी क्षेत्र ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 28 भीमनगर आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर टीकाकरण की स्थिति को देखा, टीकाकरण की स्थिति सही पाई गई, लेकिन टीकाकरण कार्ड में कुछ अधूरी जानकारी होने पर एएनएम श्रीमती वर्षा शर्मा, आशा श्रीमती अनीता उचारिया एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निशा निगम को समझाईश दी गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के परिजनों को समय-समय पर गर्भवती महिला की जांच कराने के साथ ही बच्चों को समय-समय पर सभी टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया।
0 Comments