श्री कृष्ण के भजनों को गाते और ढोलक पेटी की धुन पर...
डीजे और फिल्मी गानों के जमाने में भजनों की धुन पर धीरकते पहुंचे बाराती
श्योपुर में एक अनोखी शादी देखने को मिली है जिसमें दुल्हन के घर बाराती भगवान श्री कृष्ण के भजनों को गाते और ढोलक पेटी की धुन पर धीरकते पहुंचे।
मामला ग्राम पंचायत आवदा का है, जहां आज के जमाने में डीजे और फिल्मी गानों के बिना कोई भी उत्सव पूरा नहीं होता है तो वही इसके उलट श्योपुर जिले के गांव आवदा में शादी समारोह बिना डीजे और फिल्मी गानों को बजाए ही पूर्ण किया गया ओर पूरे कार्यक्रम में डीजे की जगह भजन कीर्तन और ढोलक पेटी बजाए गए।
यह बारात दुल्हा प्रद्युम्न सिंह ग्राम पंचायत बनवाड़ा से दुल्हन लेने ग्राम पंचायत आवदा पहुंचे थे जहां शादी की सारी रस्मों से लेकर दुल्हन की बिदाई तक सभी कार्यक्रम भगवान के भजन गा कर ओर ढोलक पेटी मंजीरे बजाकर ही पूर्ण किए गए।
0 Comments