भक्तों की भारी भीड़ के चलते...
धार्मिक तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में फाग उत्सव की धूम
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में इन दिनों फाग उत्सव की धूम है। यहां नगर में जगह-जगह स्थानीय महिलाओं के ग्रुप फाग उत्सव मनाते देखे जा रहे हैं। यही नहीं इस दौरान बड़ी संख्या में बाबा ओमकार के भक्त ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद ले रहे हैं। मंदिर पहुंच रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यहां सुगम दर्शन हेतु कई परिवर्तन भी किये जा रहे हैं। दूसरी ओर ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर मंदिर के ओंकार भोजन प्रसादलय की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। यहां अब से भक्तों को सीधे टेबल पर भोजन परोसा जाएगा। उन्हें खाने के बीच में बार-बार उठकर भोजन लेने नहीं जाना पड़ेगा, जिसके बाद से भक्त लोग इस तरह की व्यवस्था से खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि पहले भक्तों को भोजन लेने के लिए बार-बार टेबल से उठकर थाली लेकर कर्मचारियों के पास जाना पड़ता था, जिसमें बुजुर्गों सहित महिला तीर्थयात्री को काफी परेशानी भी होती थी। इधर, फाग उत्सव के दौरान पहुंच रहे भक्तों की भारी भीड़ के चलते ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के ओंकार भोजन प्रसादलय की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। अब यहां भक्तों को सीधे टेबल पर भोजन मिलेगा। उन्हें बार-बार उठकर भोजन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोग इस तरह की व्यवस्था से खुश नजर आ रहे हैं। जबकि अब तक भक्तों को भोजन लेने के लिए बार-बार थाली उठाकर भोजन लेने कर्मचारियों के पास जाना पड़ता था। बता दें कि देश, प्रदेश सहित निमाड़ क्षेत्र के ही अनेक धार्मिक स्थानों पर टेबल या जमीन पर बिठाकर भोजन व्यवस्था प्रदान की जाती है। वहां भी कर्मचारी स्वयं पहुंचकर भोजन परोसने की सेवा देते हैं।
निमाड़ के ही नांगलवाड़ी तीर्थ क्षेत्र, सियाराम बाबा अन्न क्षेत्र या उज्जैन महाकाल की नगरी में संचालित प्रसादलय की व्यवस्था भी इसी तरह की है। ओंकारेश्वर मंदिर में पर्याप्त कर्मचारी होने के बावजूद यहां के ओमकार भोजन प्रसादालय में अव्यवस्था चल रही थी। जो कि भारतीय भोजन पद्धति के अनुसार भी अनुचित थी, जिसके बाद मंदिर संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और एसडीएम शिवम प्रजापति ने यहां पसरी अव्यवस्थाओं में सुधार करने के साथ तीर्थयात्रियों को सीधे भोजन परोसने की व्यवस्था अपनाने का टास्क दिया था। 30 से अधिक कर्मचारियों का दल प्रसादालय में मौजूद होने के बाद भी ये अव्यवस्था चल रही थी, जिसमें भक्तों को बारृ-बार भोजन के लिए उठना नहीं पड़ेगा। इस दौरान एसडीएम प्रजापति ने यहां तत्काल इस व्यवस्था को आम भक्तों के लिए सुलभ किया है।
0 Comments