G.NEWS 24 : बजट पेश होने के पहले और बाद में सदन में जम कर हंगामा हुआ !

सिर पर कर्ज की पोटली रखकर प्रदर्शन...

बजट पेश होने के पहले और बाद में सदन में जम कर हंगामा हुआ !

मध्य प्रदेश के बजट सत्र में बुधवार को सुबह 10 के करीब कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। वहीं साढ़े दस बजे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के अगुवाई में कांग्रेस विधायकों ने सिर में कर्ज की सांकेतिक पोटली रख कर और शरीर में प्लास्टिक की जंजीर जड़कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा किसान कर्ज में दबा हुआ है। इसके बाद 11 वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करना शुरू किया इस दौरान भी कांग्रेस के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। लंच के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि देश-प्रदेश आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पीछे जा रही है। कांग्रेस पार्टी हिंदुओं का अपमान करती है। इस पर कांग्रेस विधायकों ने बयान का विरोध करते हुए इसे कार्यवाही से विलोपित करने के लिए कहा। 

हंगामे की स्थिति बनने पर स्पीकर ने कहा कि अगर कोई बात आपत्तिजनक है, तो उसे विलोपित कर दिया जाएगा। बजट पेश होने और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होने के बाद स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस पार्टी के अध्यक्ष ये कहें कि कुंभ में नहाने से क्या गरीबी खत्म हो जाएगी, तो यह सोचने वाली बात है। इसके बाद बाला बच्चन ने कहा कि कुंभ नहाने मैं भी परिवार के साथ गया था, लेकिन यह अभिभाषण का विषय नहीं है। इसके बाद अध्यक्ष ने व्यवस्था दी सभी सदस्य अभिभाषण के विषय पर ही बोलेंगे। वहीं भूपेंद्र सिंह ने बाला बच्चन पर तंज कसते हुए कहा कि जब यह गृह मंत्री थे तो इनके समय डॉग के तबादले होते थे। मैं भी गृहमंत्री था, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं होती थी। 

सदन में करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा का मामला भी उठा। बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने उपनेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हेमंत कटारे की पत्नी, और उनकी मां पर भी केस दर्ज है। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष का कोई प्रावधान नहीं है, फिर यह फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष बनकर घूम रहे हैं। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की ओर से लगाए गए आरोपों की जानकारी मांगी। सभापति से उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं, उनकी जानकारी दी जाए ताकि वह सदन में जवाब दे सकें और इसके लिए आने वाले समय में एक समय तय किया जाए। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के विधायकों के बीच बहस की स्थिति बन गई। कटारे ने ये कह दिया कि अनपढ़ लोगों ने जो आरोप लगाए हैं, उनका जवाब देना है। इसके बाद भाजपा विधायक विरोध करते हुए इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई। 

इस पर कांग्रेस विधायकों ने कहा कि जब भूपेंद्र सिंह ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया, तब क्यों विरोध नहीं किया गया। इसके बाद सदन में 2 मिनट तक शोर-शराबा हुआ। बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि इतना अच्छा अभिभाषण होने के बाद भी कांग्रेस के कुछ लोग बाल से खाल निकालने का काम करते हैं। कल गेहूं की बालियां लेकर सदन पहुंचे विधायक रजनीश सिंह पर तंज कसते हुए लोधी ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर के सामने कचरा फेंक दिया गया था। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर कोई कागज पड़ा होता है तो उसे उठाकर जेब में रख लेते हैं और कांग्रेस के लोग इसे कचरे के रूप में फेंक देते हैं। इस बात का कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह ने विरोध किया।आगर से बीजेपी विधायक माधव सिंह गहलोत ने कहा कि प्रदेश में किसान आर्थिक रूप से संपन्न हो रहा है। हर गांव में किसानों के पास गाड़ियां हैं। शोरूम चले जाइए तो आपको गाड़ियों की बुकिंग के लिए वेटिंग मिल जाएगी, जो किसानों के उन्नत होने की कहानी बता रही है। 

भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में शराबबंदी के लिए किया जा रहे हैं प्रयास के दौरान खुद पर किए गए हमले का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि उनका गला दबाने की कोशिश की गई। मामले में उन्होंने अध्यक्ष कार्रवाई की मांग की। बजट भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने बजट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। सदन के बाहर नारेबाजी करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि नई योजनाओं में भ्रष्टाचार हो रहा है, सरकार उसपर कोई स्पष्ट रूख नहीं रख रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए बजट में कुछ नहीं है। एससी-एसटी छात्रों को छात्रवृत्ति भी नहीं मिल रही है। उन्होंने ये भी कहा कि ये सिर्फ झूठे वादों का बजट है और कांग्रेस विधायकदल इसका विरोध करती है। कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कर्ज के मुद्दे पर प्रदर्शन कर सरकार को घेरा। 

कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में मौजूद गांधी प्रतिमा के सामने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे भारी कर्ज को लेकर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायक अपने सर पर कर्ज की पोटली रखकर और शरीर में जंजीरें पहनकर आए थे जिसके जरिये कर्ज पर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मौके पर कहा कि भाजपा सरकार द्वारा भारी कर्ज लिया जा रहा है और प्रदेश की जनता को कर्ज के बोझ तले दबा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति पर 50 हजार से ज्यादा का कर्ज हो गया है। मगर सरकार युवाओं की नौकरी, किसानों, दलित, ओबीसी, आदिवासी और महिलाओं के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती। उमंग सिंघार ने आगे कहा कि सरकार सिर्फ कर्ज लेकर घी पी रही है और आम आदमी का हाल ये है कि वो कर्ज की जंजीरों में जकड़कर रह गया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments