G.NEWS 24 : त्योहार पर नहीं होगी बिजली कटौती, होली की तैयारियों को लेकर सख्ती शुरू !

पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च ​निकाला...

त्योहार पर नहीं होगी बिजली कटौती, होली की तैयारियों को लेकर सख्ती शुरू !

ग्वालियर। त्योहार पर नहीं होगी बिजली कटौती, होली पर दोपहर 12 बजे से पानी सप्लाई। होली की तैयारियों को लेकर सख्ती शुरू हो गई है। पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में बुधवार को फ्लैग मार्च ​निकाला। साथ ही थाना स्तर पर संवेदनशील क्षेत्रों के रहवासियों और धर्मगुरुओं को समझाइश दी गई। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि होली त्योहार पर पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्रोें में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए पुलिस के 6 एवं अन्य किराए पर ड्रोन ले लिए हैं। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को देखने और कार्रवाई के लिए सायबर सेल को निर्देश दे दिए हैं। 

होली को लेकर सख्ती गुरुवार से शुरू हो जाएगी। करीब 2500 जवान को चेकिंग करेंगे। सड़क पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। डीजे प्रतिबंधित, अश्लील गाने चलाने पर होगी कार्रवाई होगी। होलिका दहन स्थल पर थाना स्तर का स्टाफ तैनात रहेगा। 108 एम्बुलेंस के जिला नोडल अधिकारी आईपी निवारिया ने बताया कि होली पर्व पर इनकी लोकेशन की संख्या को बढ़ा दिया गया है। साथ ही 108 एम्बुलेंस को संचालित करने वाली कंपनी को इस दिन अलर्ट पर रहने को कहा है, ताकि समय पर 108 एम्बुलेंस की सेवा मिल सके। होली के त्योहार को देखते हुए बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस का काम भी बंद कर दिया है। अब यह मेंटेनेंस का काम त्योहार बाद होगा। 

ऐसे में होली के त्योहार के बीच बिजली कटौती नहीं होगी, ताकि लोगों को त्योहार में कोई खलल पड़े। कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्त ने बताया कि रंगोत्सव के दिन 14 मार्च को दोपहर 12 बजे से पानी की सप्लाई की सभी क्षेत्र में होगी। रोजाना होने वाली सप्लाई के अतिरिक्त उक्त सप्लाई का निर्णय निगम ने लिया है। त्योहार पर जयारोग्य चिकित्सालय समूह और जिला अस्पताल में अलर्ट रखा गया है। जेएएच के ट्रॉमा सेंटर और कैजुअल्टी में डॉक्टर तैनात रहेंगे। इसके अलावा विभागों के सीनियर डॉक्टर्स ऑनकॉल रहेंगे। जिला अस्पताल की कैजुअल्टी में भी डॉक्टर्स तैनात रहेंगे।

  • मौसम में आए बदलाव से वायरल इंफेक्शन की समस्या इस समय चल रही है। इसलिए पानी के रंगों का उपयोग कम करें। गुलाल से एलर्जी है तो विशेष सावधानी बरतें - डॉॅ.अजय पाल सिंह, प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, जीआरएमसी
  • रंग और गुलाल यदि आंखों में रंग चला जाए तो आंखों को साफ पानी से धो लें। आंखों को रगड़ें नहीं। रंग जाने के बाद आंख रगड़ने से अल्सर का खतरा बढ़ जाता है - डॉ. गजराज गुर्जर, नेत्ररोग विशेषज्ञ,जिला अस्पताल मुरार
  • होली खेलने से पहले शरीर पर नारियल का तेल या कोल्ड क्रीम लगाएं,जिससे त्वचा सुरक्षित रहेगी और रंग जल्दी छूट जाएंगे - डॉ.अनुभव गर्ग, विभागाध्यक्ष, स्किन विभाग जीआरएमसी

Reactions

Post a Comment

0 Comments