21 एवं 22 मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे निरीक्षण...
कैलारस-सबलगढ़ खंड पर गेज कन्वर्जन का कार्य हुआ संपन्न
झांसी। झांसी मंडल के कैलारस-सबलगढ़ खंड में गेज कन्वर्जन लाइन एवं विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है। इस खंड का 21 एवं 22 मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) पूर्वोत्तर परिमंडल लखनऊ द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि वे रेलवे ट्रैक, ओवरहेड बिजली के तारों तारों और खंभों से दूरी बनाए रखें।
साथ ही, रेलवे ट्रैक पर न बैठें, न उसे पार करें और न ही किसी तरह का अतिक्रमण करें। मवेशियों को भी रेलवे लाइन से दूर रखें। रेलवे ट्रैक पर अनाधिकृत रूप से प्रवेश करना या बाधा उत्पन्न करना रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है, जिसमें जुर्माना या जेल अथवा दोनों हो सकते हैं।
0 Comments