VRG कॉलेज के वार्षिकोत्सव समारोह में हुए शामिल...
महिलाएँ हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही हैं : सिंधिया
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कारगर महिला सशक्तिकरण नीति बनाई है। जिसकी बदौलत महिलाएँ हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही हैं। महिलायें जहाँ सुखोई, मिग व मिराज़ जैसे फाइटर विमान उड़ा रही हैं, वहीं पूरी मुस्तैदी के साथ सरहद की रक्षा पर भी तैनात हैं। ग्वालियर की बेटियां भी आगे आकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएँ और ग्वालियर, मध्यप्रदेश व देश ही नहीं सम्पूर्ण विश्व का गौरव बनें। इस आशय के विचार केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यक्त किए। श्री सिंधिया शासकीय विजयाराजे कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार के वार्षिकोत्सव समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने महाविद्यालय के आचार्यों व छात्राओं को वार्षिकोत्सव की शुभकामनायें व बधाई दी। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने इस अवसर पर महाविद्यालय की बालिकाओं से सीधा संवाद कर उन्हें सफलता के मंत्र बताए। साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। उन्होंने इस दौरान विजयाराजे कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगभग 8 करोड़ रूपए लागत से नवनिर्मित ललितकला संकाय भवन, पुस्तकालय भवन, वाणिज्य प्रथम तल व पुराना भवन का नवीनीकरण एवं विज्ञान भवन प्रथम तल का लोकार्पण भी किया। वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लाड़ली लक्ष्मी व लाड़ली बहना, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी तमाम योजनायें महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये संचालित की जा रही हैं।
साथ ही ड्रोन दीदी जैसी योजना भी भारत सरकार द्वारा संचालित है। ग्वालियर के एमआईटीएस में ड्रोन प्रशिक्षण कक्षायें संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा खुशी की बात है कि अमेरिका व यूरोप के विकसित राष्ट्रों में जहां मात्र 5 प्रतिशत महिला पायलट हैं वहीं भारत में 15 प्रतिशत महिला पायलट सफलतापूर्वक विमान उड़ा रही हैं। इससे जाहिर होता है कि भारत की महिला शक्ति तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने आह्वान किया कि ग्वालियर की महिलायें भी आगे आकर सुनीता विलियम की तरह अंतरिक्ष में जाकर तिरंगा लहराएं और संसद में अपने क्षेत्र की आवाज बुलंद करें। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृतकाल के बाद देश शताब्दीकाल की ओर आगे बढ़ रहा है। भारत यह क्षमता रखता है कि वह आर्थिक, विज्ञान व आध्यात्मिक शक्ति के रूप में एशिया ही नहीं सम्पूर्ण विश्व का नेतृत्व करे। भारत को विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने के लिये केवल पुरुषों के ही प्रयास पर्याप्त नहीं हैं, इसमें महिलाओं को भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करना होगा।
केन्द्रीय मंत्री ने सिंधिया रियासतकाल में ग्वालियर में स्थापित हुए विकास के बड़े-बड़े आयामों को भी इस अवसर पर विशेष रूप से रेखांकित किया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में अत्याधुनिक एयर टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी व अन्य विकास कार्यों के लिये केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के प्रति आभार जताया। समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने भी विचार व्यक्त किए। आरंभ में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने महाविद्यालय परिसर में महात्मा गाँधी जी एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ज्योति उपाध्याय ने स्वागत उदबोधन दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, विनोद शर्मा, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा के रत्नम व महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ज्योति उपाध्याय मंचासीन थीं। संवाद के दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से महाविद्यालय की छात्राओं ने खुलकर सवाल पूछे। सिंधिया ने सभी छात्राओं के प्रश्नों का विस्तारपूर्वक जवाब दिया और उन्हें सफलता हासिल करने के गुर भी बताए। श्री सिंधिया ने छात्राओं को बताया कि सफलता के लिये पढ़ाई के साथ-साथ योग, व्यायाम व खेलों को भी अपनाएं। साथ ही खान-पान का भी ध्यान रखें। उन्होंने पर्यावरण व जल संरक्षण पर भी बल दिया।
0 Comments