G.NEWS 24 : नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने किया वेस्ट टू वंडर पार्क का निरीक्षण

सभी कलाकृतियों के आगे डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश...

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने किया वेस्ट टू वंडर पार्क का निरीक्षण

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने उरवाई गेट के पास किला तलहटी में बने वेस्ट टू वंडर पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने सभी कलाकृतियों के आगे डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही पार्क में साफ सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और सार्वजनिक शौचालय एवं मुत्रालय निर्माण कार्य को तेज गति से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिटी प्लानर पवन सिंघल, सहायक यंत्री अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

नगर निगम द्वारा कबाड़ हो चुकी गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स का उपयोग कर वेस्ट टू वंडर पार्क तैयार किया है। इस पार्क में विलुप्त हो चुकी प्रजाति की कलाकृतियां तैयार की गई हैं। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने इस पार्क का निरीक्षण कर इसमें सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिए साथ ही पार्क के अंदर हरियाली को बढ़ावा देने और पेवर्स के बीच हरियाली लगाने के निर्देश दिए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments