G.NEWS 24 : डॉक्टर के क्लीनिक पर दवा लेने गये बुजुर्ग की हार्टअटैक से मौत

क्लीनिक बन्द होने की वजह से बाहर पटिया पर बैठ कर इंतजार कर रहे थे...

डॉक्टर के क्लीनिक पर दवा लेने गये बुजुर्ग की हार्टअटैक से मौत

ग्वालियर। एक डॉक्टर की क्लीनिक पर दवा लेने गये बुजुर्ग की हार्टअटैक से मौत हो गयी है। बुजुर्ग का नाम मुनीर बेग है, जो बाबन पायेगा के निवासी थे, बीमार होने पर नयी सड़क के नजदीक शांतिनगर स्थित डॉक्टर की क्लीनिक पर दवा लेने गये थे। 

क्लीनिक बन्द होने की वजह से वह बाहर पटिया पर बैठ कर इंतजार कर रहे थे। तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बुजुर्ग सीने पर हाथ रखकर पहले आधा झुकते है और फिर पूरी गिर जाते हैं। कुछ सेकेण्ड तक वह एक हाथ के सहारे टिके रहे। लेकिन फिर वहीं पत्थर पर लेट गये। 

कुछ देर तक उनके हाथ-पैर हिलते दिखाई दिये। लेकिन फिर वह बिल्कुल शांत हो गयां उन्हें इस तरह गिरता देख आसपास के लोग तत्काल वहां इकट्ठा हो गये और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गयगा। यह घटना नयी सड़क इलाके की है। यह पहला मामला नहीं है। जब किसी को बैठे-बैठे हार्टअटैक आया हो। इससे पहले भी इस तरह की मामले सामने आ गये हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments