G.NEWS 24 : गोबर सडक पर डालने पर डेयरी संचालक से वसूला जुर्माना

समझाइश के साथ ही नहीं मानने पर जुर्माने की कार्रवाई...

गोबर सडक पर डालने पर डेयरी संचालक से वसूला जुर्माना

ग्वालियर। स्वच्छ ग्वालियर अभियान के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही शहर में गंदगी करने वाले एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वाले एवं रेड स्पॉट करने वाले लोगों को समझाइश के साथ ही नहीं मानने पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता के निर्देशन में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्वालियर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 

इसके चलते आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गंदगी करने वाले दुकानदारों एवं आमजनों पर नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है । जिसके आज ग्वालियर विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठाकुर के निर्देशन में वार्ड 6 जहांगीर कटरा लधेडी में भैंस डेयरी द्वारा गोबर सडक पर फेंकने पर संबंधित भैंस डेयरी संचालक पर 2000 रूपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही दुकानदारों द्वारा सडक पर गंदगी फैलाने एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने पर 1200 रूपये का जुर्माना वसूला गया। 

कार्रवाई के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मनीष श्रीवास, जेडएचओ भगवान दास क्षात्रे एवं डब्ल्यूएचओ विकास पारछे, सहायक मनोज बाबा उपस्थित रहे। इसके साथ ही ग्वालियर पूर्व विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान के  निर्देशन में वार्ड 25 में दुकानदारों द्वारा सडक पर गंदगी फैलाने पर 4000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड टीम के प्रभारी करन टॉक, डब्ल्यूएचओ दलबीर सिंह कन्नौजिया, भीकाराम, पूरन, लक्ष्मण करोसिया, नीरज कुमार, विक्रम आदि उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments