खुशियाँ बाँटें और मुस्कुरा कर जोर से हर्ष और उल्लास के साथ कहें
आज ब्रज में होरी रे रसिया...
होली मन की सफाई का त्यौहार है, भक्तराज प्रहलाद की पावन कथा का स्मरण कराता यह पर्व आज राधा कृष्ण के दिव्य प्रेम और सम्पूर्ण जगत के लिए उमंग उल्लास को प्रदान कराने वाला पर्व भी है।
होलिका दहन - अचेतन मन में ना जाने कितनी इच्छाएं, कितने प्रदूषित विचार, कितनी ईर्ष्या, अंदर ही अंदर चेतना को बोझिल और प्रदूषित एवं परेशान करती रहती हैं जिसे होली का यह उत्सव अवसर उपलब्ध कराता है कि अपने अन्दर जमा कूड़े-कचरे को बाहर निकालकर अपनी चेतना को हल्का और निर्मल बनायें।
इस पावन अवसर पर बाहर और भीतर दोनों जगह स्वच्छ और पवित्र रहने का संकल्प लें और प्रेम बांटे, खुशियाँ बाँटें और मुस्कुरा कर जोर से हर्ष और उल्लास के साथ कहें होली है।
G.News 24 परिवार की ओर से आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई...
श्री कृष्णाय समर्पणं
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः।
सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु।
मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥
0 Comments