G.NEWS 24 : समर नाइट मेला में विलंब होने से मेला व्यापारी नाराज !

समर नाइट मेला के लिए शुरू की जाए तैयारी...

समर नाइट मेला में विलंब होने से मेला व्यापारी नाराज !

ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने मान. मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया, स्थानीय सांसद, प्रभारी मंत्री, एमएसएमई मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन पत्र भेंटकर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मई जून माह में ग्वालियर मेला परिसर में समर नाइट मेला लगाने का आग्रह किया है। मेला व्यापारी संघ ने कहा कि समर नाइट मेला के आयोजन में जो भी व्यवधान हैं, उन्हें तत्काल दूर कर समर नाइट मेला के आयोजन का पथ प्रशस्त किया जाए। 

ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयुक्त अध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी, संयोजक उमेश उप्पल, सहसंयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय कल्ली पंडित, कार्य. अध्यक्ष अनुज सिंह गुर्जर ने ज्ञापन पत्र में कहा है कि ग्वालियर मेले में लगने वाला समर नाइट मेला इस बार अधर में लटकता दिख रहा है। मई-जून में लगने वाले समर नाइट मेले की अभी तक कोई तैयारी नहीं है।इसकी वजह से उक्त ग्रीष्मकालीन मेला में दुकानें, झूले व स्टाल लगाने के लिए तैयारी किए बैठे दुकानदार असमंजस में फंसे हुए हैं।

अत: समर नाइट मेले का शिडयूल प्रोग्राम अविलंब घोषित कर दुकानें आवंटित की जाएं एवं इस 60 दिवसीय समर नाइट मेले की शुरुआत की जाए। मेले में हैंडी क्राफ्ट एंड आर्ट, खादी सहित अन्य फेब्रिक और फर्नीचर की ज्यादा दुकानें लगाई जाएं। साथ ही एंटरटेनमेंट जोन भी बनाया जाए। इस जोन में विभिन्न आकर्षक वैरायटी के झूले और फूड जोन भी शामिल रहे। यह समर नाइट मेला शाम 5 से रात 11 बजे तक सैलानियों के लिए आेपन रखा जाए। इसके अलाावा मेला प्राधिकरण की ओर से समर नाइट मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाए। इनमें डांस, सिंगिंग, नाटक सहित विभिन्न एक्टिविटी हो सकती हैं।

मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयुक्त अध्यक्ष अनिल पुनियानी एवं संयोजक उमेश उप्पल ने इस बात पर चिंता जताई कि इस वर्ष का ग्वालियर मेला खत्म हो चुका है लेकिन अभी भी गरीबों के मेले के नाम पर कई ठेलेवाले व पटरी दुकानदार मेला की सड़कों पर फड़ जमाकर दुकानें सजाए बैठे हैं। इन लोगों से मेला तत्काल खाली कराया जाए ताकि समर नाइट मेला आयोजित हो सके। पदाधिकारियों ने कहा कि ग्वालियर मेला में अभी तक प्राधिकरण बोर्ड का गठन नहीं किया गया है। 

अत: प्राधिकरण बोर्ड गठित कर उसमें मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में अरुण कैन, महेन्द्र बैस, राजेंद्र भदौरिया, संतोष उपाध्याय, सुनील शर्मा, कमल राठौर, रुपेश कैन, सुरेश हरियाणवी, हरिकांत समाधिया, ललित अग्रवाल, बब्बन सेगर, गोविंद गुप्ता, राकेश जैन, रामू ब्रिज ज्ञानी खिलौने वाले, कमल सिंह, राम सॉफ्टी वाले, राहुल चौहान, अचल भदकारिया, हेमंत टुन्डेलकर एवं समस्त मेला व्यापारीगण शामिल थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments