प्रेस्टीज NSS यूनिट ने किया सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का सफल आयोजन...
सभी स्वयं सेवकों को निस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा करनी चाहिए : डॉ. सिकरवार
ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर की प्रेस्टीज एन.एस.एस. यूनिट ने सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत दिनांक 22.03.2025 को छोटे बच्चों को कॉपी पेन का वितरण तथा फ्री बर्ड हॉस्पिटल का भ्रमण भी किया गया, जो डॉ. अक्षय कुमार जैन द्वारा शुरू किया गया था इस अस्पताल में घायल और बीमार पक्षियों का ईलाज किया जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य समाज में रह रहे छोटे बच्चों की मदद करना और समाज के प्रति सेवा के लिये लोगो को जगरूक करना तथा पक्षियों के लिये दवाईया और बाजरा प्रदान कराना था।
संस्थान के निदेशक डॉ. निशांत जोशी ने बताया कि हमारे संस्थान की एन.एस.एस. यूनिट समाज के प्रति काफी सराहनीय कार्य करती आ रही हैं, और हमारे संस्थान के सभी एन.एस.एस. स्वयं सेवक बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेते हैं और समाज में रह रहे लोगो की सहायता करते है। संस्थान की सहनिदेशिका डॉ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि सामूदायिक सहभागिता आज के समय की जरूरत हैं और सभी स्वयं सेवको को निस्वार्थ भाव से लोगो कि सेवा करनी चाहिए, इससे संस्थान के विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती है और उनके व्यक्तित्व का चहुमूखी विकास होता है।
कार्यक्रम के दौरान प्रेस्टीज एन.एस.एस. यूूनिट के कार्यक्रम अधिकारी आविल हुसैन तथा तानिया माथुर उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम बी.बी.ए. कोर्स के छात्र-छात्राओं के ग्रुप ने आयोजित कराया था। यह कार्यक्रम सिद्धांचल जैन मंदिर, कोटेश्वर मंदिर ग्वालियर में आयोजित किया गया, जिसमें प्रेस्टीज के छात्र एवं छात्राओं आर्यन सिंह, संभव जैन, रौनक पाराशर, कार्तिक शर्मा, आयुष गोयल, शशि तोमर, सौम्या चौहान तथा अभिषेक यादव का विशेष रूप से योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित बच्चों को जलपान भी कराया गया।
0 Comments