कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए अच्छी खबर...
अब सीधे UPI और ATM के जरिए निकाल सकेंगे PF अकाउंट का पैसा !
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए खुशखबरी है। अब PF अकाउंट से पैसा निकालने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, जल्द ही नई सॉफ्टवेयर तैयार होने जा रहा है, जिससे प्रक्रिया आसान हो जाएगी। इसके बाद EPFO सब्सक्राइबर्स अपने PF अकाउंट का पैसा सीधे UPI और ATM के जरिए निकाल सकेंगे। जानकारी के अनुसार, केन्द्र सरकार EPF विड्रॉल को आसान बनाने की योजना बना रही है।
इसके तहत ईपीएफ के यूपीआई के साथ इंटिग्रेट होने से सब्सक्राइबर्स एक डिजिटल वॉलेट के जरिए अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे। इस स्कीम का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है और इस सुविधा को लागू करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ बातचीत चल रही है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो यह सुविधा अगले 2-3 महीनों में UPI प्लेटफॉर्म पर लाइव हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UPI इंटीग्रेशन के बाद EPFO मेंबर्स अपने क्लेम किए गए अमाउंट को डायरेक्ट अपने डिजिटल वॉलेट में रिसीव कर सकेंगे, जिससे विड्रॉल प्रोसेस फास्ट और आसान हो जाएगा। अनुमान है कि इस प्लान को अगले साल मई-जून 2025 तक लागू किया जा सकता है।
हालांकि नियोक्ता का योगदान कर्मचारी के वेतन के आधार पर निर्धारित रहेगा, जिससे नियोक्ता पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा।यह सुविधा शुरू होने के बाद एक बार रजिस्टर्ड हो जाने के बाद कर्मचारी डिजिटल वॉलेट के माध्यम से आसानी से क्लेम अमाउंट पा सकते है। EPF विड्रॉल प्रोसेस, जो अभी फिलहाल लगभग 7 दिनों में पूरा होता है, UPI इंटीग्रेशन के बाद कुछ घंटों में ही पूरी हो जाएगी।
क्लेम रिजेक्ट होने की संभावना कम हो जाएगी और ट्रांजैक्शन में ज्यादा पारदर्शिता आएगी। इसके अलावा, EPFO 3.0 प्रोग्राम के तहत EPFO अपने सदस्यों के लिए ATM से विड्रॉल की भी सुविधा देगा। ATM कार्ड बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा,पैसे निकालने के लिए आपको पहले अपना UAN लिंक करना होगा, OTP वेरीफाई करना होगा और फिर कैश निकालना होगा।
0 Comments