चार हजार से ज्यादा अभ्यार्थी हुए पास...
MPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और मुख्य परीक्षा 2024 के परिणाम हुए घोषित
एमपीपीएससी ने बुधवार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 भर्ती के परीक्षा के परिणामों की घोषणा की है। इस परीक्षा में चार हजार से ज्यादा अभ्यार्थी पास हुए है। इसके अलावा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम भी जारी हुआ है जिसमें तय पदों से ज्यादा उम्मीदवारों का चयन हुआ है। यह परीक्षा 110 पदों के लिए हुई थी, लेकिन उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की संख्या 339 है। अब चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार होगा। इसकी तिथि अभी तय नहीं हुई है।
राज्य सेवा परीक्षा-2024 में दस से ज्यादा विभागों के110 रिक्त पदों को भरा जाएगा। एसडीएम, उपपुलिस अधीक्षक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, वाणिज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक सहित कई पद के लिए साक्षात्कार होंगे। इसकी प्रारंभिक परीक्षा जुलाई व मुख्य परीक्षा अक्टूबर में थी, लेकिन आयोग ने मार्च माह में परिणाम घोषित किए है। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 16 फरवरी को प्रदेश के 300 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें 1 लाख 18 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें 18 विभागों में 158 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
एसडीएम, उप पुलिस अधीक्षक, सहायक विकास आयुक्त, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य पदों के लिए 38 पद अनारक्षित, 24 एससी, 48 एसटी,35 पिछड़ा वर्ग और 13 पद ईडब्ल्यूएस के लिए रखे गए है। इस परीक्षा की अंतिम आंसरशीट 28 फरवरी को जारी की गई और पांच दिनों के भीतर आंसरशीट का मूल्याकंन कर रिजल्ट भी घोषित हो गए। पहले कभी इतनी जल्दी परिणाम घोषित नहीं हुए। अब इसके साक्षात्कार अगस्त माह में हो सकते है, हालांकि अभी तिथि तय नहीं हुई है।
0 Comments