नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ को जारी किया लेटर...
बोर खनन के नाम पर हुए भ्रष्टाचार का मामला EOW तक पहुंचा !
डबरा। बोर खनन के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार का मामला अब EOW तक पहुंच चुका है. इस मामले में EOW के उप पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी और सीएमओ को लेटर जारी किया है. जिसका जवाब 21 मार्च तक पेश करना होगा.
दरअसल, 2023–24 में 30 वार्डों में करीब 20 बोरवेल करने पर परिषद की सहमति बनी थी. लेकिन 7 बोर खनन न कर सिर्फ दस्तावेजों में अंकित कर पैसे निकाल लिए गए. जब इस मामले को नगर पालिका के उपाध्यक्ष सतेंद्र दुबे सहित अन्य पार्षदों ने उठाया तो नगर पालिका ने रातों-रात 4 बोरवेल कराने का फैसला किया.
इधर, वार्डवासियों का कहना था कि 100 फिट के करीब खनन की गई है. यह कहना उचित होगा कि विकास कार्यों के लिए आए पैसों का जिम्मेदार आपस में बंदरबांट किया. वहीं अब इस मामले में ईओडब्लू के उप पुलिस अधीक्षक दामोदर गुप्ता ने लेटर जारी कर जवाब मांगा है.
0 Comments