G.NEWS 24 : आज महिला दिवस के अवसर पर लाडली बहनों के खाते में राशि जारी करेंगे CM डॉ. यादव

मातृ शक्ति के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का करेंगे ऐलान...

आज महिला दिवस के अवसर पर लाडली बहनों के खाते में राशि जारी करेंगे CM डॉ. यादव

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मातृ शक्ति के लिए कई सौगातें देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ज्ञान मंत्र में महिला कल्याण भी प्रमुख घटक है। महिला दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे कंन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाडली बहनों के खाते में राशि जारी करेंगे। महिलाओं और बच्चों के लिए समाज सेवा, सुरक्षा, वीरता एवं साहसिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के राज्य स्तरीय पुरस्कारों का वितरण करेंगे। बता दें, महिला, बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार (2023), राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार (2023-24), रानी अवंति बाई वीरता पुरस्कार (2024) और विष्णु कुमार महिला एवं बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान पुरस्कार (2024) शामिल हैं। 

मुख्यमंत्री महिला दिवस के अवसर पर लाडली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश की 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। सीएम उनके खाते में 1250 रुपये की मासिक किश्त के अनुसार लगभग 1552.73 करोड़ रुपये की राशि का सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे। मुख्यमंत्री अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों को बैंक ऋण राशि वितरण, डीडीयूजीकेवाई अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त बेटियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इसके साथ ही मिशन के अन्य कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के डिजिटल ई-न्यूज लैटर 'आजीविका अनुभूति' का विमोचन किया जाएगा। 

सीहोर जिले के समूह सदस्यों को आवागमन के लिए 200 ई-साइकिल का वितरण, प्रदेश के छह प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन एवं धार में जैविक हाट बाजारों का शुभारंभ, वित्तीय साक्षरता अभियान का शुभारंभ, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयूजीकेवाय) अंतर्गत विशेष रूप से युवितयों के लिए 5 प्रशिक्षण बैच, आरसेटी के माध्यम से बालाघाट, डिंडौरी एवं अलीराजपुर जिलों में पारंपरिक कला एवं शिल्प के प्रोत्साहन के लिए कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ, डीडीयूजीकेवाय अंतर्गत 1000 युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री 'पढेंगे हम–बढेंगे हम' साक्षरता अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही भोपाल शहर में चलित जैविक हाट बाजार के लिए तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस अवसर भोपाल जिले के दो स्व-सहायता समूहों को 10-10 लाख रुपये की बैंक ऋण राशि भी प्रतीक स्वरूप दी जाएगी

Reactions

Post a Comment

0 Comments